इंटर कंपार्टमेंटल का एडमिट कार्ड वेबसाइट पर उपलब्ध

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2017 हेतु परीक्षा फॉर्म भरे हुए परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड वेबसाइट www.srsec.bsebbihar.com पर अपलोड कर दिया गया है.

शिक्षण संस्थानों के प्रधान समिति द्वारा उपलब्ध कराए गए User ID & Password के आधार पर अपने परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड दिनांक 28.06.2017 को अपराह्न 5.00 बजे के बाद से डाउनलोड कर सकेंगे. उसके बाद अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.




साथ ही, वैसे परीक्षार्थी जिनके संस्थान प्रधान द्वारा आवेदन प्रपत्र तो भर दिया गया परंतु उनका शुल्क से सम्बंधित चालान निर्गत नहीं हो सका या शुल्क जमा ही नहीं हुआ, उन्हें दिनांक 28.06.2017 को 5:00 बजे अपराह्न से दिनांक 29.06.2017 को 12:00 बजे रात्रि तक शुल्क जमा करने के लिए पोर्टल खुला रहेगा.

ऐसे परीक्षार्थियों के संस्थान प्रधान पोर्टल से चालान निकालकर ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करेंगे और उसके बाद ही परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे.

बता दें कि इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा सह विशेष परीक्षा 2017 का आयोजन समिति द्वारा 3 जुलाई से 13 जुलाई 2017 के बीच किया जा रहा है.

Related Post