इंडियन आर्मी का सुनैना वर्मा क्रिकेट खिताब पर कब्जा

पटना, 25 जनवरी (ब्यूरो रिपोर्ट)। सुनैना वर्मा क्रिकेट प्रतियोगिता में चौथी बार लगातार फाइनल में पहुँचने वाली एयर इंडिया की टीम को इंडियन आर्मी ने चार विकेट से हरा कर खिताब पर कब्जा कर लिया. फाइनल मैच बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त ऊर्जा स्टेडियम में खेला गया.
पुतुल फाउंडेशन द्वारा आयोजित पांचवीं ऑल इंडिया सुनैना वर्मा मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच काफी लौ स्कोरिंग मैच रहा. इससे पहले सुबह में टॉस एयर इंडिया के कप्तान मानविंदर बिस्ला ने जीता. एयर इंडिया ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करते हुए एयर इंडिया की पूरी टीम 33.1 ओवर में 102 रन पर आउट हो गई. एयर इंडिया से सर्वाधिक 16 रन एकहांस डोबाल ने बनाये. सुखजिंदर ने 15, विष्टन पंचाल ने 13 और शिवम गुप्तान ने दस रन बनाये. शेष बल्लेबाज दोहरे अंक में भी प्रवेश नहीं कर सके. त्रिवेंद ने तीन विकेट 21 रन देकर और मोहित कटरिया ने 22 रन देकर तीन विकेट लिये.
जवाब में बैटिंग करने उतरे इंडियन आर्मी के बल्लेबाज की धीमी गति से खेलते हुए जीत का निर्धारित लक्ष्य 27.3 ओवर में छह विकेट पर 106 रन बना कर अपनी टीम को चैंपियन बना दिया. कप्तान राहुल सिंह ने नाबाद सर्वाधिक 31 रन बनाये. सुमित सिंह ने 22 और आदिब उस्मानी ने 16 रन बनाये.

मैच समाप्ति के बाद आयोजित समारोह में विजेता इंडियन आर्मी को ट्राफी मुख्य अतिथि अभिताभ वर्मा (आईएएस) ने दिया, जबकि एक लाख रुपए का नकद पुरस्कार अनु आनंद के प्रबंध निदेशक विमल कुमार ने दिया. उपविजेता टीम एयर इंडिया को आलोक राज (आईपीएस) ने ट्रॉफी दिया जबकि 50 हजार रुपए की नकद राशि अंशुल होम्स के प्रबंध निदेशक राहुल सिंह ने दिया. कला, संस्कृति व युवा विभाग के निदेशक संजय सिन्हा (आईएएस), जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने भी व्यक्तिगत पुरस्कार बांटे. सभी का स्वागत अखिल भारतीय सुनैना वर्मा मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन सचिव मनीष वर्मा और धन्यवाद ज्ञापन संयोजक विवेक राणा ने किया.
पुरस्कार वितरण समारोह में देश के चौथे नंबर के गोल्फर अमन राज को मुख्य अतिथि अभिताभ वर्मा ने विशेष रूप से सम्मानित किया.
पुतुल फाउंडेशन के ऑफर को स्वीकार करते हुए गोल्फर अमन राज ने संस्था का ब्रांड एम्बेसडर बनने का ऐलान किया. वे अब पुतुल फाउंडेशन के बैनर पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलेंगे.
समारोह में पुतुल फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी सतीश चंद्र वर्मा, ट्रस्टी अजय कुमार सिन्हा व श्रीमती रश्मि, डॉ संजय संथालिया के अलावा अनुआनंद ग्रुप के सीएमडी विमल कुमार, अंशुल होम्स के सीएमडी राहुल सिंह, भूमि कार के राहुल कुमार, पटना जिला क्रिकेट संघ के प्राणवीर, अभय कनौरिया, सुमित प्रकाश, तूहीन शंकर के अलावा शहर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.
फाइनल का मैन ऑफ द मैच राहुल सिंह (इंडियन आर्मी),
बेस्ट बैट्समैन -राहुल सिंह (इंडियन आर्मी),
बेस्ट बॉलर-त्रिवेंद्र कुमार (इंडियन आर्मी)
प्रतियोगिता के श्रेष्ठ खिलाड़ी – मोहित कटारिया (इंडियन आर्मी),
बेस्ट बॉलर – मोहित कटारिया (इंडियन आर्मी),
बेस्ट बैट्समैन-एकहांस डोबाल (एयर इंडिया).




संक्षिप्त स्कोर

एयर इंडिया : 33.1 ओवर में 102 रन पर ऑल आउट
एकहांस डोबाल 16,
सुखजिंदर 15 रन,
विजन पंचाल 13,
शिवम गुप्ता 10 रन,
त्रिवेंद्र 3/21,
मोहित कटारिया 3/22,
सचिन शिंदे 1/7,
राहुल सिंह 1/4,
इरफान खान 1/25
इंडियन आर्मी- 27.3 ओवर में छह विकेट पर 106 रन (विजेता टीम)
राहुल सिंह नाबाद 31,
आदिब उस्मानी 16 रन,
सुमित सिंह 22 रन,
ध्रुव 2/37,
गौरव 2/27,
सागर 1/18

Related Post