शहर के बीचोबीच चल रहा था ड्रग्स का धंधा

By Amit Verma Aug 4, 2017

500 ग्राम हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

1 लाख 5 हजार 8 सौ रूपया भी बरामद




सरकार बदलने के साथ ही सुशासन की पुलिस ने भोजपुर में जैसे अपने आप को कड़े एक्शन के लिए तैयार कर लिया है. भोजपुर में पुलिस अवैध तस्करी के खिलाफ इन दिनों काफी सख्त दिखाई दे रही है. नवादा थाना क्षेत्र के गोढना रोड मुहल्ले में पुलिस ने तस्करों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए जाल बिछाकर 500 ग्राम हेरोईन के साथ तस्करों को धर दबोचा. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की. पकड़े गए तस्करों के पास से पुलिस ने 1 लाख 5 हजार 800 रुपया भी बरामद किया है. बताया जा रहा है कि भोजपुर के नए पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि नवादा थाना क्षेत्र के गोढना मुहल्ला स्थित शिवालय मंदिर के समीप हेरोईन का कारोबार चल रहा है जिस पर पुलिस कप्तान ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नवादा थाना पुलिस को छापेमारी करने का निर्देश दिया. पुलिस द्वारा इस छापेमारी के दौरान चौरी थाना क्षेत्र के धनछुआ गांव निवासी कृष्ण भगवान राय के घर से करीब आधा किलो मादक पदार्थ व घर में रखे 1 लाख 5 हजार 800 रुपया बरामद किया गया. पकड़ा गया तस्कर पहले से भी हत्याकांड का अभियुक्त बताया जा रहा है. पुलिस तस्कर के निशानदेही पर कई और ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इस मामले पर जब सदर एसडीपीओ संजय कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तस्करी का कारोबार चल रहा था जिसकी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. जिस पर कार्रवाई की गई और तस्कर के पास से आधा केजी मादक पदार्थ के साथ नकद रुपया बरामद किया गया है. वही बरामद मादक पदार्थ के सेंपल को पुलिस जांच के लिए भेज दिया गया है और गिरफ्तार तस्कर का अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. देखना यह दिलचस्प होगा कि भोजपुर से इन हेरोईन तस्करो का सफाया होता है या फिर इक्के-दुक्के लोगों को पकड़ कर सिर्फ प्रशासन सिर्फ कोरम पूरा करती है.

 

आरा से ओपी पांडे

Related Post