बिहार के सरकारी स्कूलों में ठप होगी परीक्षा और पढ़ाई | 17 फरवरी से हड़ताल पर जाएंगे लाखों शिक्षक

By Nikhil Jan 28, 2020

पटना (राजेश कुमार)|बिहार के करीब साढ़े तीन लाख नियोजित शिक्षक 17 फरवरी 2020 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे. सोमवार को बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति की आम बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया कि आगामी 17 फरवरी से बिहार के सभी शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे. साथ ही साथ 11 सदस्य कोर कमेटी का भी गठन किया गया है जिसने ब्रजनंदन शर्मा, प्रदीप कुमार पप्पू, पूरण कुमार, आनंद कौशल सिंह, बंशीधर बृजवासी, राजू सिंह, शिवेंद्र पाठक, मार्कंडेय पाठक, चौधरी, किशोर कुमार और प्रदीप राय है यह कोर कमेटी किसी भी प्रकार की वार्ता ने सभी कोर कमेटी के सदस्य एक साथ बैठक करेंगे.

पटना नाउ से बातचीत में कोर कमेटी सदस्य आनंद कौशल सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार की हठधर्मिता के कारण अब हमारे पास हड़ताल के अलावा कोई चारा नहीं रह गया है.




Related Post