‘गति शक्ति’ नेशनल मास्टर प्लान’ पीएम मोदी करेंगे लांच

ग्रीनफील्ड रोड, रेल, ऑप्टिकल फाइबर, गैस पाइपलाइन, इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए अब एक ही टेंडर

16 मंत्रालयों को एक मंच पर लाया गया

गतिशक्ति एक पोर्टल होगा जिससे केंद्र सरकार के 16 विभाग जुड़े होंगे

16 मंत्रालयों के सचिव स्तर के अधिकारी और एक्सपर्ट होंगे.

सैटेलाइट से लिए 3D इमेज के जरिये योजनाओं का मूल्यांकन करेंगे.

सरकार विकास की गति को फुल स्पीड करने का कर रही है दावा

नई दिल्ली :अब देश में कोई भी प्रोजेक्ट नहीं रुकेगा और ना ही अलग-अलग डिपार्टमेंट अलग-अलग टेंडर फिर कभी गैस के लिए सड़क खुदे, कभी पाइप के लिए, कभी बिजली के लिए. अलग-अलग मंत्रालयों के बीच समन्वय की कमी से आम लोगों को होने वाली परेशानी को दूर करने में यह प्लान कारगर होगा. समय पैसे और श्रम की बचत को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लांच करेंगे ‘गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान’

देश में आज स्थिति है कि एक मंत्रालय सड़क बनाता है तो दूसरा पाइप और केबल बिछाने के लिए बनी हुई सड़क को फिर से खोदता है इससे आम लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था .’गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान’ में रेलवे, सड़क राजमार्ग, पेट्रोलियम, टेलीकॉम, नागरिक उड्डयान और इंडस्ट्रियल पार्क बनाने वाले विभागों समेत 16 मंत्रालयों को एक मंच पर लाया गया है.




Related Post