22 साल बाद पटना में गंगा का विकराल रूप

By pnc Aug 20, 2016

आप भी देखिए पटना के कलेक्ट्रेट और गांधी घाट की लाइव तस्वीरें

पटना में गंगा के जलस्तर में वृद्धि के बाद जिलाधिकारी संजय अग्रवाल ने घाटों का निरीक्षण किया.
उन्होंने एलसीटी घाट,कुर्जी घाट, दीघा घाट एवं गॉधी घाट पहुंच कर लिया स्थिति का
जायजा लिया.डीएम ने कहा की जिले में 14 स्थानों पर आपदा राहत शिविर लगाया गया है जहाँ लोगों को सभी आवश्यक सुविधाएँ मुहैया कराई जा रही हैं.इन कैंपो में दियारा इलाके से लोगों को निकाल कर रखा गया है.




1
कलेक्ट्रेट घाट पर अपना सामान उतारते दियारा के लोग
3
मवेशियों के साथ कलेक्ट्रेट घाट के रास्ते पहुंचते लोग
4
गंगा के पानी में डूबा कलेक्ट्रेट घाट स्थित मंदिर

 

DANAPUR (1)
नासरीगंज घाट पर पलायन करते बाढ़ प्रभावित
DANAPUR 3
दियारा के कासिमचक, हेतनपुर, पतलापुर, गंगहारा में घर डूबे
GANDHI GHAT)
गांधी घाट पर गंगा की लहरों को देखने उमड़ी भीड़

DM COMMISSIONER
गांधी घाट पर बाढ़ की स्थिति का जायजा लेते कमिश्नर आनंद किशोर और डीएम संजय अग्रवाल

विशेष परिस्थिति में स्थानीय थाना या जिला नियंत्रण कक्ष की दूरभाष
संख्या-0612-2219810/2219234 से सम्पर्क करें।

 

 

By pnc

Related Post