गड़हनी में राष्ट्रवादी सेना के समर्थकों ने कैंडिल मार्च निकाल शहीदों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

By om prakash pandey Jun 21, 2020

गड़हनी।भारत चीन सीमा पर शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में गड़हनी प्रखंड क्षेत्र के युवाओं, स्थानीय लोगों ने राष्ट्रवादी सेना के नेतृत्व में शुक्रवार को देर रात पूर्व प्रमुख सुनय परमार उर्फ बब्लू सिंह व् भाजपा नेता अरुण सिंह के अध्यक्षता में कैंडल मार्च निकाल शहीदों को दी श्रद्धांजलि. साथ ही कैंडिल मार्च निकालने के पूर्व मंदिर परिषर में ही चीन के प्रधानमंत्री का पुतला जला कर आक्रोश ब्यक्त किया. कैंडिल मार्च पुरानी शिव मंदिर से गोला बाजार होते हुए गड़हनी अगिआंव मोड़ पर आकर सभा में तब्दील हो गया. कैंडिल मार्च में बीर तुम अमर रहो,जबतक सूरज चाँद रहेगा चन्दन कुंदन का नाम रहेगा,ऐ चाइना तुम होश में आओ तुम्हारा शहादत ख़ाली नही जायेगा जैसे नारो से पूरा बाजार गुंजयमान हो चूका था।





स्थानीय लोगो व् जनप्रतिनिधियो ने कहा कि ए चीन हम भारत वासी किसी को ऐसे छेड़ते नही,जो हमे छेड़े उसे छोड़ते नही।देश के लिये कुर्बानी देने वाले जवानों की शहादत को देश हरवक्त याद रखेंगी।धोखा से वार करने वाले चाइना को इसकी खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
जिसमें भाजपा नेता अरुण सिंह,कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, चंदन सोनी,कमलेश केशरी,दीपक ओझा भगवान प्रसाद ,भोला केशरी,नीरज गुप्ता,पम्मू सोनी,राहुल सोनी,बंटी राठौर समेत सैकड़ो लोग शामिल थे।

गड़हनी से मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट

Related Post