युवक को मारी 9 गोलियां, मौके पर हुई मौत

By Amit Verma Jan 14, 2017
फुलवारीशरीफ में युवक की बेरहमी से हत्या
शुक्रवार रात सोते वक्त अपराधियों ने की हत्या
परिजनों ने पुलिस पर लगाया मुखबिरी कराने का आरोप

 




पटना के फुलवारीशरीफ में अपराधियों ने शुक्रवार की रात एक युवक को गोलियों से छलनी कर दिया. इसापुर के रहमत नगर में बिहार पुलिस में  SI के बेटे सैफी उर्फ फैजान को अपराधियों ने सिर, चेहरे और गले पर कुल 9 गोलियां मारी. शनिवार सुबह घटना की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. बड़ी संख्या में आस पास के ग्रामीण घटनास्थल के आस पास जमा होकर हंगामा करने लगे. हंगामा कर रहे लोगों ने लगभग दस घंटे तक शव को उठने नहीं दिया.

सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी आधा दर्जन थानों की पुलिस, वज्र वाहन के साथ घटनास्थल पर पहुंची . पुलिस ने जैसे ही दरोगा पुत्र मो सैफी के शव को उठाना चाहा तो लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया . परिजन घटनास्थल पर मौजूद फुलवारी शरीफ एएसपी राकेश कुमार पर सैफी की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि एएसपी राकेश कुमार सैफी हुसैन उर्फ़ फैजान हुसैन से अपराधियों के खिलाफ मुखबिरी का काम कराते थे. जिसके कारण अपराधियों ने शुक्रवार की रात मो सैफी को बेरहमी पूर्वक गोलियों से छलनी कर दिया.

पुलिस ने घटनास्थल पर शव के नजदीक से 7.65 बोर के 6 खोखा और दो पिलेट सहित मृतक का मोबाइल बरामद किया है. सिटी एसपी पश्चिमी रविन्द्र कुमार ने कहा कि मृतक के पिता दारोगा फ़िदा हुसैन द्वारा जो भी लिखित आवेदन पुलिस को प्राप्त होगा उसके अनुसार पुलिस कारवाई करेगी. ASP राकेश कुमार ने बताया कि घटना  का कारण आपसी विवाद या प्रेम प्रसंग भी हो सकता है. पुलिस तमाम बिन्दुओं पर छानबीन कर रही है .इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है . हिरासत में लिए गये मो बादशाह और उसके भाई के बारे में मृतक सैफी के परिजनों ने बताया कि ये दोनों मृतक के काफी करीबी थे.  FSL की टीम मौके से कई साक्ष्य एकत्रित कर सुरक्षित अपने साथ ले गयी है .

परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि कुछ माह पूर्व FCI रोड में हुए ट्रांसपोर्टर उमाशंकर राय की हत्या में सैफी के एक रिश्तेदार मो सोनू को पुलिस ने फंसाकर जेल भेज दिया था . सैफी की हत्या ट्रांसपोर्टर उमा शंकर राय हत्या के प्रतिशोध में कराई गई है. परिजनों ने इसमें मृतक ट्रांसपोर्टर उमाशंकर राय के बेटे राजू राय एवं जितेन्द्र और चंद्रमा प्रसाद के बेटे पप्पू उर्फ़ अमित एवं खिलेश्वर पर सैफी की हत्या में संलिप्तता जाहिर किया है.

 

रिपोर्ट- फुलवारीशरीफ से अजीत

Related Post