बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजे जा रहे हैं फूड पैकेट्स

By Amit Verma Aug 22, 2016

पीड़ितों के लिए राहत और बचाव कार्य में लगा जिला प्रशासन

b20a9eb3-9bdc-4fbd-a4a1-0bcf2b49658e
दियारा के लिए फूड पैकेट ले जाते कर्मचारी
cf9298a6-bedf-4bef-a912-f8800b4bb961
बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पुलिस बल की तैनाती

 




 

 

 

 

 

99150ee0-dd4b-40be-9ab7-cff95f1d6335
राहत शिविर का जायजा लेते डीएम संजय अग्रवाल

पटना के बाढ़ प्रभावित दियारा क्षेत्र में जिला प्रशासन की ओर से लगातार राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है. जिला प्रशासन जहां एक ओर नदियों के जलस्तर पर नजर रखे हुए है, वहीं बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों को बाहर निकालने और उन्हें राहत शिविरों में भेजने का काम लगातार जारी है. जिले में 30 जगहों पर राहत शिविर बनाए गए हैं. इन सभी शिविरों के लिए अलग-अलग मजिस्ट्रेटों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इस बीच कई राहत शिविरों में बाढ़ पीड़ितों की शिकायत के बाद पटना डीएम ने राहत शिविरों का जायजा लिया.

Related Post