भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान अजित वाडेकर नहीं रहे

मुंबई (ब्यूरो रिपोर्ट) | भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान अजित वाडेकर का, जिन्होंने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में टेस्ट जीत में भारतीय टीम का नेतृत्व किया, लंबे समय की बीमारी के बाद बृहस्पतिवार को मुंबई में निधन हो गया. वे 77 वर्ष के थे और उनके पीछे उनकी पत्नी रेखा, दो बेटें और एक बेटी बची है. वाडेकर को आज दक्षिण मुंबई के एक अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें ‘आगमन पर मृत’ घोषित कर दिया गया. उनका आखिरी संस्कार शुक्रवार को किया जायेगा. वाडेकर परिवार के एक सदस्य, जो नाम गुप्त रखना चाहते थे, ने पटनानाउ को बताया.
जसलोक अस्पताल के अनुसार, “वे कुछ समय से गंभीर रूप से अस्वस्थ थे और उसके लिए वे इलाज करवा रहे थे।”

 




वाडेकर एक आक्रामक बल्लेबाज थे
वे एक आक्रामक बल्लेबाज थे जो केवल 37 टेस्ट खेलने के बावजूद भारतीय क्रिकेट में एक ट्रेलब्लैज़र थे, जिसने भारत को 1971 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में भारतीय टीम को जीत हासिल की. वाडेकर ने अपने टेस्ट करियर में 2,113 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल था. वे देश के पहला ओडीआई (एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय) कप्तान भी थे. हालांकि, वे सिर्फ दो ओडीआई मैचों में दिखाई दिए थे. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ उन ओडीआई दोनों मैचों को खो दिया था जिसके बाद वाडेकर ने 1974 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था..

Related Post