मंडल की 100वीं जयंती पर सीएम ने दी श्रद्धांजलि

By Nikhil Aug 25, 2018

पटना (ब्यूरो रिपोर्ट) | अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग आयोग-2 यानी मंडल आयोग के अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व० बी.पी.मंडल यानी स्व० विन्धेश्वरी प्रसाद मंडल की 100वीं जयंती आज पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई.
पटना में राजकीय जयंती समारोह का आयोजन देशरत्न मार्ग चैराहे पर स्थित स्व0 बी0पी0 मंडल जी की प्रतिमा के निकट आयोजित की गई, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चैधरी, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, विधायक श्याम रजक सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने स्व0 बी0पी0 मंडल जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के द्वारा आरती पूजन एवं देश भक्ति गीतों का गायन भी किया गया.

मधेपुरा में आयोजित जयंती समारोह में भी हुये शामिल सीएम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मधेपुरा जिले के मुरहो ग्राम में आयोजित स्व0 बी0पी0 मंडल की 100वीं जयंती समारोह में शामिल हुये. मुख्यमंत्री ने स्व0 बी0पी0 मंडल की समाधि स्थल पर पुष्प-चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. समारोह स्थल के निकट बने मंच पर मुख्यमंत्री सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने स्व0 बी0पी0 मंडल की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. तत्पश्चात सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुये. स्व0 मंडल की 100वीं जयंती समारोह के मौके पर मुख्यमंत्री ने कॉफी टेबल बुक (स्मारिका) का विमोचन किया.
इससे पूर्व मधेपुरा जिले के मुरहो ग्राम स्थित राजकीय कमलेश्वरी मध्य विद्यालय के समीप बने हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का स्थानीय नेताओं ने पुष्प-गुच्छ एवं फूल मालाओं से स्वागत किया. इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री सह मधेपुरा जिले के प्रभारी मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री रमेश ऋषिदेव, सांसद श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, विधान पार्षद ललन सर्राफ, विधायक नरेन्द्र नारायण यादव, पूर्व विधायक एवं स्व0 बी0पी0 मंडल के सुपुत्र मनेंद्र कुमार मंडल, जदयू प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, आयुक्त कोशी प्रमंडल डॉ0 सफीना ए0एन0, जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला, पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.




Related Post