आज शिक्षकों से रूबरू होंगे मंत्री, कई संगठनों को मिला बातचीत का न्योता

By dnv md Nov 18, 2022 #Education minister

पटना।। शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर आज पहली बार कई शिक्षक संगठनों से रूबरू होंगे. इस दौरान बिहार के स्कूली शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए शिक्षा मंत्री प्रो. चन्द्रशेखर शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों से बात करेंगे.

शिक्षा मंत्री

शिक्षा मंत्री जिन शिक्षक संगठनों से बात करेंगे, उनके प्रतिनिधियों को न्योता दिया जा चुका है. शिक्षा मंत्री और स्कूली शिक्षक संगठनों के बीच होने वाली बातचीत में शिक्षा विभाग अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह के अलावा प्राथमिक शिक्षा निदेशालय एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के संबंधित अधिकारी भी होंगे. बातचीत में प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर तक के स्कूली शिक्षकों की परेशानियां सुनी जायेंगी और उसका निराकरण कैसे हो, इसका रास्ता निकाला जायेगा.




शिक्षकों ने बताई परेशानी

पटना नाउ से अपनी परेशानी बताते हुए एक शिक्षिका माया राज ने कहा वर्षों से हम लोग कई किलोमीटर की यात्रा कर ड्यूटी निभा रहे हैं. एक अन्य शिक्षिका प्रियंका ने बताया कि सरकार की घोषणा के बावजूद अब तक ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई जिससे कई तरह की परेशानियां झेलने को हमलोग मजबूर हैं. कई शिक्षक संगठनों से जुड़े शिक्षकों ने मांग की है कि सबसे पहले दिव्यांग एवं महिला शिक्षकों के ऐच्छिक स्थानान्तरण के लिए बनी नीति को कार्यान्वित किया जाय. पुरुष शिक्षकों को भी बिना शर्त ऐच्छिक स्थानांतरण की सुविधा देने की मांग की गई है. इसके अलावा,शिक्षकों को सेवा की निरंतरता का लाभ नियुक्ति की तिथि से मिले. प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालयों तक की अवकाश तालिका एक हो. यह मामला भी उठा है कि माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में लिपिकों के पद खाली रहने से उनके कार्य भी शिक्षकों को ही करने पड़ रहे हैं. चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के पद भी खाली हैं,। इसका असर भी स्कूलों में काम-काज पर हो रहा है.

शिक्षा विभाग ने नवनियुक्त शिक्षकों के संगठन संघर्षशील शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों को भी वार्ता के लिए बुलाया है. नवनियुक्त शिक्षक भी सरकार से ट्रांसफर प्रक्रिया में उन्हें शामिल करने की मांग कर रहे हैं.

pncb

By dnv md

Related Post