मुजफ्फरपुर से मोतिहारी के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

बापू की यात्रा के सौ साल पर भारतीय रेल चलाएगा प्रदर्शनी ट्रेन

चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के मौके पर पूर्व मध्य रेल एक विशेष ट्रेन का परिचालन करेगा. ECR के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविन्द कुमार रजक ने बताया कि वर्ष 1917 में चंपारण की यात्रा के दौरान महात्मा गांधी ने मुजफ्फरपुर से मोतिहारी और बेतिया की यात्रा की थी. उसी घटना की याद में पूर्व मध्य रेल मुजफ्फरपुर से मोतिहारी और मोतिहारी से बेतिया के बीच एक प्रदर्शनी ट्रेन चलाई जाएगी. इस प्रदर्शनी ट्रेन में एक जेनरल बोगी और डीजल इंजन होगा.




कब चलेगी ट्रेन-

15.04.17

13 बजे- मुजफ्फरपुर से खुलेगी

15 बजे- बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी

22.04.17

10.08बजे- बापूधाम मोतिहारी से खुलेगी

11.30 बजे- बेतिया पहुंचेगी