यात्रीगण कृपया ध्यान दें, कई ट्रेनें हो रही रद्द

By Amit Verma Jun 13, 2017

15.06.2017 से कई गाड़ियां होंगी रद्द

कई गाड़ियों का बदलेगा रुट




धनबाद-चंद्रपुरा रेलखंड बंद होने से पड़ेगा असर

इस रुट पर सभी प्रकार की सवारी एवं मालगाड़ी का परिचालन होगा बंद

7 ट्रेनों का बदलेगा रुट

13 एक्सप्रेस ट्रेनें होंगी रद्द

6 पैसैंजर ट्रेन भी रद्द

पूर्व मध्य रेल के CPRO अरविन्द कुमार रजक ने दी जानकारी

रेलवे ने दिनांक 15.06.2017 से धनबाद-चंद्रपुरा रेलखंड पर सभी प्रकार की सवारी एवं मालगाड़ी का परिचालन बंद करने की घोषणा की है. इसके बाद  15 जून से वर्तमान में धनबाद-चंद्रपुरा रेलखंड में चलायी जा रही मेल/एक्सप्रेस एवं पैंसेजर ट्रेनों में से कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा तथा कुछ ट्रेनों के परिचालन को उक्त तिथि से अगली सूचना तक के लिए रद्द किया जाएगा. पूर्व मध्य रेल के CPRO AK रजक ने बताया कि धनबाद, दानापुर, सोनपुर एवं समस्तीपुर मंडलों से गुजरने/खुलने वाली कुछ ट्रेनें भी प्रभावित होंगी. इस दौरान 7 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन होगा जबकि 13 जोड़ी एक्सप्रेस तथा 6 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द किया जा रहा है.

15 जून से इन ट्रेनों का रुट डायवर्ट होगा.

  • 12019/20 हावड़ा-रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन वाया धनबाद-गोमो-चंद्रपुरा किया जाएगा.
  • 15027/28 गोरखपुर-हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस का परिचालन वाया धनबाद- गोमो-चंद्रपुरा किया जाएगा.
  • 13351/52 धनबाद-एलेप्पी-धनबाद एक्सप्रेस का परिचालन वाया धनबाद-गोमो-चंद्रपुरा किया जाएगा.
  • 11448/47 हावड़ा-जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस का परिचालन वाया धनबाद- गोमो-चंद्रपुरा किया जाएगा.
  • 18622/21 पटना-हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का परिचालन वाया चितरंजन-आसनसोल-जयचंडीपहाड़-भोजुडीहा-तेलघरिया-बोकारो किया जाएगा.
  • 18620/19 दुमका-रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन वाया चितरंजन-आसनसोल-जयचंडीपहाड़-भोजुडीहा-तेलघरिया-बोकारो किया जाएगा.
  • 13304/03 धनबाद-रांची-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन वाया आसनसोल- जयचंडीपहाड़-भोजुडीहा-तेलघरिया-बोकारो किया जाएगा.

रद्द की गई एक्सप्रेस ट्रेनें :

  • 13403/04 रांची-भागलपुर-रांची वनांचल एक्स्प्रेस
  • 18605/06 रांची-जयनगर-रांची एक्सप्रेस
  • 18627/28 रांची-हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस
  • 12831/32 धनबाद-भुवनेश्वर-धनबाद गरीब रथ एक्सप्रेस
  • 18603/04 रांची-भागलपुर-रांची एक्सप्रेस
  • 15661/62 रांची-कामाख्या-रांची एक्सप्रेस
  • 17007/08 दरभंगा-सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस
  • 17005/06 हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस
  • 18629/30 रांची-न्यू जलपाईगुड़ी-रांची एक्सप्रेस
  • 13025/26 भोपाल-हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस
  • 19413/14 कोलकाता-अहमदाबद-कोलकाता एक्सप्रेस
  • 19607/08 कोलकाता-अजमेर-कोलकाता एक्सप्रेस
  • 13425/26 सुरत-मालदा-सुरत एक्सप्रेस

रद्द की गई पैसेंजर ट्रेनें

  • 53341/42 मुरी-धनबाद पैसेंजर ट्रेन
  • 68079/80 चंद्रपुरा-भोजुडीह पैंसेजर ट्रेन
  • 58013/14 बोकारो-चंद्रपुरा-हावड़ा पैसेंजर ट्रेन
  • 53339/40 चंद्रपुरा-धनबाद-चन्द्रपुरा पैसेंजर ट्रेन
  • 53335/36 रांची-धनबाद-रांची पैसेंजर ट्रेन
  • 68019/20 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम पैसेंजर ट्रेन

Related Post