घबराएं नहीं, ऐसे बदलें नोट

By pnc Nov 9, 2016

indian-curncy-4-1434895280

500, 1000 के नोट बंद कर दिए जाने के बाद लोगों में अफरातफरी का माहौल है सारे लोग इससे प्रभावित हुए हैं लेकिन आपको घबराने की जरुरत नहीं है. आज देश के सभी बैंक बंद हैं और देश के सभी ATM भी बुधवार और गुरूवार को बंद रहेंगे. लेकिन आप बिलकुल भी घबराएं नहीं शुक्रवार से ही आप आसानी से आपके 500 और 1000 के नोट बदल सकते हैं. जिनके पास500 या हजार के नोट हैं वे अपने नोट शुक्रवार से 500 रुपये व 1000 रुपये के नोट बैंक और डाकघरों में जाकर बदल सकते हैं.  30 दिसंबर तक 500 और 1000 रुपये के कितनी भी राशि के नोट अपने बैंक खातों में जमा करवा सकते हैं. इसके अलावा 24 नवंबर तक वे किसी भी बैंक अथवा डाकघर से 4000 रुपये प्रतिदिन तक बदल सकते हैं. बस इसके लिए उन्हें अपना आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस या कोई भी पहचान पत्र दिखाना होगा तभी आप अपने नोट बदल सकते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने कहा कि केंद्रीय बैंक ने 500 रुपये व 2000 रुपये के उच्च सुरक्षा मानकों वाले नये नोटों का विनिर्माण तेजी से शुरू कर दिया है. ये नोट पुराने नोट का स्थान लेंगे. 500 व 2000 रुपये के नए नोट 10 नवंबर से बैंकों और डाक घरों में आ जाएंगे.




By pnc

Related Post