‘अगला वर्ल्ड कप खेलेंगे धौनी’

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और वनडे के सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक महेन्द्र सिंह धौनी ने कहा है कि उनकी नजर अब अगले विश्वकप पर है. धौनी ने कहा कि अब तक वे पूरी तरह फिट हैं और अगर ये फिटनेस बरकरार रही तो वे 2019 में होने वाला अगला विश्कप जरूर खेलेंगे.




File Pic

बता देें कि इस साल की शुरुआत में धौनी ने वनडे और T20 की कप्तानी छोड़ दी थी. अब वे केवल विकेटकीपर बल्लेबाज कै तौर पर वनडे और T20 मैचों में खेल रहे हैं. टेस्ट मैचों से पहले ही संन्यास ले चुके माही के इस खुलासे के बाद उनके प्रशंसकों में खुशी देखी जा रही है.