सबसे बड़ी खबर: DGP ने छोड़ दी नौकरी

इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है बिहार पुलिस मुख्यालय से. तमाम आशंकाओं और कई दिनों से चल रहे कयासों पर आखिरकार मंगलवार देर शाम लगाम लग गई है.

File Pic

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने वॉलंटरी रिटायरमेंट (VRS) ले लिया है. उनके वीआरएस के आवेदन को बिहार सरकार ने तत्काल स्वीकृत किया है. गुप्तेश्वर पांडे 31 जनवरी 2019 को बिहार के डीजीपी बनाए गए थे. 28 फरवरी 2021 को उनका कार्यकाल खत्म हो रहा था. इसके करीब 5 महीने पहले ही उन्होंने वीआरएस ले लिया है. वे 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.




VRS स्वीकृत

22 सितंबर की तिथि से गुप्तेश्वर पांडे का वॉलंटरी रिटायरमेंट का आवेदन बिहार सरकार ने स्वीकार कर लिया है कई दिनों से यह कयास लगाया जा रहा था कि गुप्तेश्वर पांडे बिहार विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि इससे पहले गुप्तेश्वर पांडे ने ऐसी बातों से इनकार किया था. लेकिन आखिरकार इस पर मुहर लग गई है. जानकारी के मुताबिक वे जदयू के टिकट पर बक्सर या शाहपुर से चुनाव लड़ सकते हैं.

एसके सिंघल को बिहार डीजीपी का प्रभार दिया गया है.

pncb