‘वोटर्स के भरोसे को सूद समेत वापस करना मोदी का मंत्र’

विकसित भारत बनाने का लक्ष्य

एक देश एक चुनाव लागू करने की तरफ बढ़ेगा इंडिया




हताश विपक्ष कर रहा नए नए प्रोडक्ट लॉन्च

दुबई जाएगी दरभंगा से पहली अंतर्राष्ट्रीय उड़ान

संजय मिश्र, दरभंगा।। लोकसभा चुनाव की तपिश परवान पर है. दरभंगा लोकसभा सीट के लिए तमाम रंगत के दलों के नेता वोटर्स को रिझाने में लगे हैं. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन सोमवार को दरभंगा पहुंचे. लहेरियासराय पार्टी ऑफिस में प्रेस मीट कर दावा किया कि देश के नागरिक पीएम मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने का मन बना चुके हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि वोटर्स की आंखों में विकसित भारत के सपने तैर रहे हैं जबकि विपक्ष हताशा में नए नए प्रोडक्ट लॉन्च कर रहा है. राजीव रंजन ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई और विपक्ष खास कर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की पुत्री रोहिणी आचार्य की लॉन्चिंग पर कटाक्ष किया. शिक्षक बहाली प्रकरण पर उन्होंने दावा किया कि ये एनडीए के कार्यकाल के समय का काम है. तेजस्वी यादव नाहक अपनी पीठ थपथपा रहे हैं. राजीव रंजन ने कहा कि विपक्ष के हिसाब से सिर्फ सरकारी नौकरी ही रोजगार है. उन्होंने कहा कि नौकरी के बदले जमीन ले लेना उनकी फितरत है. उन्होंने सवाल किया कि बिहार के अंदर इतनी बड़ी बहाली हुई. चार महीने तक उनके मंत्री कार्यालय नहीं गए. एक फाइल पर शिक्षा मंत्री का हस्ताक्षर नहीं और हमारे विपक्ष के युवराज यश ले रहे!

उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बीते दस वर्ष में आर्थिक, धार्मिक, सामाजिक, बुनियादी एवं सामरिक सहित अन्य सभी क्षेत्र में काफी मजबूत हुआ है. वैश्विक स्तर पर एक महाशक्ति के रूप में उभरा है. जन कल्याणकारी योजना का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक पहुंच रहा है.

राजीव रंजन ने दावा किया कि दरभंगा में एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में हवा चल रही है. आम जनता मोदी के दस साल एवं सांसद द्वारा बीते पांच साल में दरभंगा के उत्थान के लिए किए गए विकास कार्यों से काफी खुश और संतुष्ट है एवं दूसरी बार इन्हे जिताने का संकल्प ले चुकी है. उन्होंने कहा कि सभी एनडीए कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनावी मैदान में कार्य कर रहे हैं और एनडीए प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर दरभंगा लोकसभा सीट चार लाख से अधिक मत से जीतेंगे.

दरभंगा सांसद सह बीजेपी (एनडीए) प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर ने मौके पर कहा कि दशकों तक मिथिला को भगवान भरोसे छोड़ा गया. लेकिन अटल – मोदी ने क्षेत्र का कायापलट कर दिया. सांसद ने पत्रकारों से कहा कि नव भारत के विश्वकर्मा पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के साथ साथ दरभंगा का भी अभूतपूर्व विकास हो रहा है. हजारों करोड़ की लागत वाले दर्जनों बड़ी परियोजना को केंद्र सरकार द्वारा मंजूरी दी गई है. दरभंगा एयरपोर्ट के विकास पर अब तक 150 करोड़ रुपया खर्च किया जा चुका वहीं 916 करोड़ की लागत से 78 एकड़ भूमि पर नए टर्मिनल बिल्डिंग निर्माण को स्वीकृति दी जा चुकी है. तैयारी है कि दरभंगा से पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान दुबई जाएगी. उन्होंने भरोसा दिया कि दशकों से लटकी बाढ़ का स्थाई निदान मोदी ही करेंगे.

1264 करोड़ की लागत से दरभंगा एम्स, 10 करोड़ की लागत से बिहार का दूसरा आईटी पार्क, 3600 करोड़ की लागत से सीएनजी और पीएनजी घरेलू गैस पाइप लाइन कार्य (दो सीएनजी पंप प्रारंभ), 16 करोड़ की लागत से दरभंगा आकाशवाणी में एफएम ट्रांसमीटर की स्थापना, 150 करोड़ की लागत से सुपर स्पेसियलिटी अस्पताल का निर्माण, बिहार का दुसरा तारामंडल, 12400 करोड़ की लागत से आमस दरभंगा बिहार का प्रथम एक्सप्रेस वे सड़क, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 340 करोड़ की लागत से दरभंगा स्टेशन का विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप मे पुनर्विकास,16 करोड़ की लागत से लहेरियासराय स्टेशन का पुनर्विकास, 20 करोड़ की लागत से सकरी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य हो रहा है. उन्होंने बताया कि 519 करोड़ की लागत से दरभंगा समस्तीपुर रेल लाइन दोहरीकरण, 253 करोड़ की लागत से काकरघाटी शीशो नई बायपास रेललाइन, 110 करोड़ की लागत से हायाघाट- दरभंगा- सकरी- मनीगाछी रेल खंड का विद्युतीकरण का कार्य शामिल है.

सांसद ने कहा कि दरभंगा में बहुप्रतीक्षित विभिन्न रेलवे फाटक पर फ्लाईओवर निर्माण की प्रक्रिया शुरू है. 67 करोड़ की लागत से पंडासराय गुमती पर, 83 करोड़ की लागत से चट्टी गुमती पर, 61 करोड़ की लागत से दिल्ली मोड़ पर, 128 करोड़ की लागत से
बेला एवं कंगवा गुमती पर आरओबी का निर्माण हो रहा है.
वहीं 09 करोड़ की लागत से म्यूजियम गुमती पर लाइट आरओबी, 5.23 करोड़ की लागत से लहेरियासराय रेलवे स्टेशन पर लो कास्ट ओवरब्रिज एवं 135 करोड़ की लागत से दोनार रेलवे गुमती पर आरओबी निर्माण को स्वीकृति दी जा चुकी है. उन्होंने कहा कि 210 करोड़ की लागत से कचरा निस्तारण प्लांट, 2500 करोड़ की लागत से दरभंगा मुजफ्फरपुर नई रेललाइन , 3000 करोड़ की लागत से लहेरियासराय सहरसा नई रेल लाईन, 100 करोड़ की लागत से सकरी मंडन मिश्र हाल्ट अमान परिवर्तन, 16 करोड़ की लागत से डीएमसीएच में पावर ग्रिड के सीएसआर फंड से विश्रामालय के निर्माण को स्वीकृति दी जा चुकी है.

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज तीन के तहत दरभंगा संसदीय क्षेत्र में 325 करोड़ की लागत से 375 किमी ग्रामीण सड़क एवं लगभग 500 करोड़ की लागत से 80 उच्चस्तरीय पुल का निर्माण हो रहा है. उन्होंने बताया कि 510 करोड़ की लागत से दरभंगा रोसड़ा एनएच सड़क, 1000 करोड़ की लागत से दिल्ली मोड़ जयनगर एनएच सड़क निर्माण की स्वीकृति दी जा चुकी है.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा राष्ट्रीय मखाना अनुसंधान केंद्र को पुनः राष्ट्रीय दर्जा देते हुए इसके पुनर्विकास हेतु 8 करोड़ की राशि एवं मखाना सहित अन्य माइक्रो फूड के विकास हेतु दस हजार करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है. सांसद ने कह कि देश का पहला अमृत भारत ट्रेन दरभंगा- अयोध्या- आनंद विहार को मिला. दानापुर-दरभंगा-जोगबनी, रक्सौल-दरभंगा-जोगबनी, दरभंगा-सहरसा के बीच रेल सेवा प्रारंभ हुआ. वहीं मैथिली भाषा को सीबीएसई पाठ्यक्रम में शामिल किया गया.

सांसद ठाकुर ने कहा कि दरभंगा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 01 लाख 37 हजार 892, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 02 लाख 92 हजार 907, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 01 लाख 55 हजार 384 लाभुकों को योजना का लाभ मिला है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 24 लाख 54 हजार 500 कार्डधारी, आयुष्मान भारत के 10 लाख 25 हजार लाभुक हैं. वहीं स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2 लाख 72 हजार 496 शौचालय का निर्माण हुआ है.

सांसद ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के विकास की गारंटी के साथ पूरा देश खड़ा है. लोग तीसरी बार देश में ईमानदार और विकासवाद वाली मजबूत सरकार बनाने हेतु प्रतिबद्ध है. उन्होंने उम्मीद जताई कि एनडीए बिहार की सभी चालीस सीट एवं देश भर में 400 से अधिक सीट जीतेगी और नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधान सेवक के रूप में शपथ लेंगे.

By dnv md

Related Post