CUSB की प्रीति ने बढ़ाया बिहार का मान, जीता सेकेंड प्राइज 

By Amit Verma Sep 6, 2016
?????????????????????????????????????????????????????????
?????????????????????????????????????????????????????????
पटना के फुलवारीशरीफ की छात्रा प्रीति दूबे को‘राष्ट्रीय भौतिकी निबंध प्रतियोगिता’ में दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है.प्रीति की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रोफेसर हरिश्चन्द्र सिंह राठौर,प्रति कुलपति प्रोफेसर ओम प्रकाश राय के साथ-साथ समस्त विभिन्न विभाग के प्राध्यापकों,विवि परिवार ने बधाई और शुभकामनाएँ दी है.फिजिक्स विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ० सुशांता दास के मार्गदर्शन में बीएससी-बीएड की तृतीय सत्र की दो छात्राओं प्रीति दुबे और रोमा कुमारी ने इस प्रतियोगिता में सीयूएसबी का प्रतिनिधित्व किया था.इस बारे में विशेष जानकारी देते हुए डॉ० सुशांता दास ने बताया की ‘रेजोनेंस फेनोमेना-फिजिक्स एण्ड एप्लीकेशन्स’अथवा ‘रेडियोएक्टिविटी’-फिजिक्स एण्ड एप्लीकेशन’ शीर्षक पर इस प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. उन्होंने बताया की प्रीति दूबे ने दूसरा स्थान प्राप्त करके अपने परिवार और अपने विवि का नाम ऊँचा किया है.पीआरओ मो० मुदस्सीर आलम ने बताया की बीएससी – बीएड (थर्ड सेमेस्टर) की छात्रा प्रीति ने इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर्स (आईएपीटी) द्वारा आयोजित नेशनल कम्पटीशन ऑन एस्से राइटिंग इन फिजिक्स (एनसीईडब्लूपी – 2016) में उम्दा प्रदर्शन देते हुए यह कामयाबी हासिल की है. 

Related Post