Its FINAL now… india VS pak on Sunday
18 जून यानि सुपर संडे. क्या आप तैयार हैं! लंदन में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत और पाकिस्तान का मुाकाबला होगा. गुरुवार को एकतरफा मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हरा दिया.
रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली ने शानदार शतकीय साझेदारी निभाई. रोहित शर्मा शानदार शतकग लगाकर नॉट आउट रहे. जबकि कप्तान विराट कोहली शतक से दूर रह गए. 96 रन बनाकर नाबाद रहे कोहली. 40.1 ओवर में भारत ने 265 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. बता दें कि भारत चौथी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा है. 123 रन बानाद रहे रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. धवन 46 रन बनाकर आउट हुए. 18 जून सुपर संडे को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा.