20 अप्रैल से खुल जाएंगे कई सरकारी दफ्तर, संक्रमण को लेकर सहमे लोग

खेमनीचक

एक तरफ सरकार ने तय किया है कि 20 तारीख से कई ऑफिस खोल दिए जाएंगे. मतलब यह कि सड़क से सचिवालय तक चहल-पहल बढ़ जाएगी. दूसरी तरफ पटना के अशोक नगर, रोड नंबर 11 से खबर आ रही है कि एक ही रात तीन लोगों की मौत हुई है. अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि ये मौत कोरोना से हुई है या नहीं. दरअसल, यहां से पॉपुलर नर्सिंग होम की दूरी लगभग 400 मीटर है. बता दें कि इसी नर्सिंग होम में वैशाली के कोरोना पॉजिटिव मरीज का इलाज हुआ था. यहां यह भी बताना जरूरी है कि शरणम नर्सिंग होम की दूरी भी अशोक नगर से इतनी ही होगी. खेमनीचक स्थित शरणम नर्सिंग होम में मुंगेर के कोरोना पीड़ित मरीज का इलाज हुआ था. शरणम नर्सिंग होम और पॉपुलर नर्सिंग होम के बीच की दूरी लगभग एक कि. मी. है.

खाजपुरा,राजा बाजार

अशोक नगर से शरणम नर्सिंग व पॉपुलर नर्सिंग होम की दूरी को देखते हुए लोग अपने-अपने तरीके से कई मतलब निकाल रहे हैं. सरकार के लिए यह चुनौती है कि ऐसी कोई चेन न बने जिसकी चपेट में पटना की बड़ी आबादी आ जाए. सरकार ने पहले ही दोनों नर्सिंग होम को बंद करवा रखा है. लेकिन 20 अप्रैल से कई सरकारी दफ्तरों के खुलने और निर्माण कार्य शुरू होने से जाहिर तौर पर सड़क पर लोगों की आवाजाही बढ़ेगी जो कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों को सोचने पर मजबूर कर रही है. शनिवार को पटना के राजा बाजार स्थित खाजपुरा की एक युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इस लिहाज से उस पूरे इलाके को सील किया गया है. पटना में ऐसी परिस्थितियों को देखते हुए जब 20 अप्रैल से लोगों की आवाजाही बढ़ेगी तो संक्रमण का खतरा और बढ़ने की आशंका लोगों के चेहरे पर साफ नजर आ रही है.




पीएनसी ब्यूरो

Related Post