इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा में 62 प्रतिशत छात्र पास

बिहार बोर्ड ने आज इंटर कंपार्टमेंटल विशेष परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया है. इस मामले में भी बिहार बोर्ड देश भर में अव्वल रहा है. बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट जारी करने में भी पिछले 5 साल से लगातार देश भर में सबसे आगे रहा है. समय पर रिजल्ट जारी होने की वजह से छात्रों का समय बचेगा और वह इसी साल अगली कक्षा में समय से एडमिशन ले पाएंगे.

बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का रिजल्ट जारी करते हुए बताया कि इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा में 56 हजार 61 विद्यार्थी सम्मिलित हुए. जिसमें 34 हजार 792 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं और विद्यार्थियों की उपयोगिता का प्रतिशत 62.06% है. उन्होंने बताया कि जो छात्र असफल रहे हैं. उन्हें बिहार बोर्ड फिर से सफलता प्राप्त करने के लिए समय-समय पर मौका देगा.




बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि विज्ञान संकाय में 29048 विद्यार्थी सम्मिलित हुए. इनमें 17564 उत्तीर्ण हुए हैं. कला संकाय में 26173 विद्यार्थी सम्मिलित हुए और इनमें 16624 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. असफलता का 63.51% है. वहीं वाणिज्य संकाय में 822 विद्यार्थी सम्मिलित हुए. जिसमें 589 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. यह सफलता का 71.65% है. इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा प्रदेश के 105 परीक्षा केंद्रों पर 26 अप्रैल 2023 से 8 मई 2030 के बीच आयोजित की गई थी.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आइएएस आनंद किशोर ने कहा कि वर्ष 2019 से बिहार बोर्ड लगातार देश भर में सबसे पहले इंटर और मैट्रिक का परीक्षाफल जारी कर रहा है. अब इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का भी परिणाम रिकॉर्ड समय में जारी किया जा रहा है. इससे राज्य के हजारों विद्यार्थियों का शैक्षणिक सत्र खराब नहीं हो रहा है. आनंद किशोर ने कहा कि ससमय रिजल्ट से अभ्यर्थी इसी सत्र में अगली कक्षा में नामांकन ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का भी मूल्यांकन कार्य आखरी दौर में है. रिजल्ट तैयार किया जा रहा है और 5 जून तक मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का भी रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.

यदि कोई विद्यार्थी अपने किसी एक विषय या किसी भी विषय के प्राप्तांक से संतुष्ट नहीं है, तो उनके लिए समिति द्वारा स्क्रूटिनी का अवसर प्रदान किया जा रहा है. ऐसे विद्यार्थी अपने उस विषय की उत्तरपुस्तिका के स्कूटिनी हेतु दिनांक 02.06.2023 से 08.06.2023 तक की अवधि में निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

pncb

By dnv md

Related Post