अब 12 दिसंबर से शुरू होगी CM की समीक्षा यात्रा

CM नीतीश एक बार फिर सूबे की यात्रा पर निकलने वाले हैं. विकास समीक्षा यात्रा के जरिये मुख्यमंत्री विभिन्न जिलों में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. पहले ये यात्रा 7 दिसंबर से शुरू होने वाली थी. लेकिन सीएम की तबीयत खराब होने के कारण अब इसमें परिवर्तन किया गया है.




नए कार्यक्रम के मुताबिक, 12 दिसंबर को बेतिया के बगहा से वे अपनी समीक्षा शुरू करेंगे. इस दौरान वे बगहा प्रखंड के पतिलार और लौरिया के कटैया गांव जाएंगे. अगले दिन सीएम मोतिहारी पहुचेंगे. जहां वे कुछ गांवों में जाएंगे और शाम में बेतिया और मोतिहारी जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री 14 दिसंबर को सीतामढ़ी, 15 दिसंबर को मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड के जारंग और मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के धकजरी गांवों का दौरा करेंगे. शाम में दरभंगा जिला मुख्यालय में मधुबनी, समस्तीपुर एवं दरभंगा जिले की समीक्षा करेंगे.

बता दें कि प्रथम चरण की विकास समीक्षा यात्रा में सीएम पहले 9 जिलों की योजनाओं की समीक्षा करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं की समीक्षा, उद्घाटन, शिलान्यास और आम सभा करेंगे.

Related Post