‘इंटर रिजल्ट की जांच जारी, दूर की जाएंगी कमियां’

By Amit Verma Jun 5, 2017

बिहार में इंटर रिजल्ट पर आखिरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मीडिया से बात की. सीएम ने कहा कि शिक्षकों की कमी दूर करने से लेकर स्कूल बिल्डिंग तक में कमियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. शिक्षा विभाग की कमियों को दूर किया जा रहा है.




मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा के मामले में पूरे सिस्टम को ठीक करना जरूरी है. इसके लिए पहल की गई है. कड़ाई के बावजूद धांधली करने वाले लोग किसी तरह कामयाब रहे. उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों के रिजल्ट खराब हुए हैं. उसकी भी जांच कराई जा रही है.

सुनिए क्या कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने-

सीएम ने कहा कि इस बार कड़ाई से परीक्षा ली गई इसलिए पास फीसदी कम रहा. सीएम ने कहा कि ऐसा कोई दावा नहीं कर सकता है कि गड़बड़ी नहीं होगी. हमलोग लगातार चौकस हैं. अगली बार भी सख्ती से परीक्षा के साथ मूल्यांकन भी किया जाएगा.

Related Post