अंधारी गांव में बालभक्त 34 साल से करते आ रहे शिव को जलाभिषेक

By pnc Feb 18, 2023




भोजपुर के अंधारी गाँव में बालभक्तों ने किया शिव जलाभिषेक

आज अंधारी गांव से बलभक्तों की मंडली ने पिछले 33 सालों से हो रहे जलाभिषेक का कार्यक्रम किया। गांव के सोन नद से स्नान पूजा के बाद सादगी और श्रद्धा से हरसाल बालभक्त 1 किमी लम्बे गांव के सभी शिवमंदिरों में जाकर जलाभिषेक करते हैं.

आज भी गांव के बालभक्तों ने सोन नद के जल से प्रातःकाल ही श्रद्धापूर्वक बोलबम हर हर महादेव के जयकारे के साथ शिवलिंगों पर जलार्पण किया.वर्ष 1989 से महाशिवरात्रि के अवसर पर आरम्भ गांव का वार्षिक बाल भक्तों का शिव जलाभिषेक कार्यक्रम से गांव इसदिन सूर्योदय होते ही शिवभक्ति में शामिल हो जाता है.हर साल बालभक्त सुबह जगकर जल फूल लोटा बोतल शीशी और कांवर लेकर  सोन में स्नान कर जल लेते हैं और बोलबम के जयकारे के साथ महादेव पर प्रेम से चढ़ाते हैं.

PNCDESK

By pnc

Related Post