बेरोजगार छात्रों और पुलिस में भिड़ंत, पथराव और लाठी चार्ज में दो दर्जन लोग जख़्मी

By om prakash pandey Feb 16, 2018

रेलवे परीक्षा में शुल्क वृद्धि के खिलाफ बेरोजगार युवकों ने काटा बवाल, ट्रेन रोकी

लाठी चार्ज, हवाई फायरिंग, दर्जनों घायल




घायल में छात्र, पुलिस समेत 2 महिला पुलिसकर्मी भी

आरा, 16 फरवरी. दानापुर रेल मंडल के आरा रेलवे स्टेशन पर हजारों बेरोजगार युवाओ ने सासाराम पैसेंजर ट्रेन को रोक बवाल काटा. बेरोजगारों ने यह बवाल असिस्टेंट लोको पायलट तथा अन्य तकनीशियन के पदों पर बहाली में लगभग 12 गुना से भी ज्यादा शुल्क में बढ़ोतरी को लेकर काटा. वे रेलवे से ITI की अनिवार्यता को हटाने की भी मांग कर रहे थे.

बताते चलें कि प्रदेश ही नही देश मे व्याप्त बेरोजगारी व लंबे समय से बहाली नही होने से नाराज बेरोजगार युवकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बेरोजगार छात्रों का हुजूम चलती ट्रेन पर चढ़ गया और सबसे पहले आरा सासाराम रेलखंड पर जाने वाली सासाराम पैसेंजर ट्रेन को रोककर अपना प्रदर्शन किया. हंगामे के कारण आरा रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मची रही, जिसके कारण घंटों रेलवे का परिचालन बाधित हुआ.

छात्रों के इस हंगामे के कारण अप एंड डाउन लाइन पर आरा और आसपास के रेलवे स्टेशनो पर कई ट्रेनों को खड़ा करना पड़ा. बेरोजगार युवकों का कहना था कि लगभग 4 साल के बाद बहाली भी आई है तो उम्र सीमा 18-30 की जगह 18-28 कर दी गई. यही नहीं सामान्य वर्ग के अलावा OBC, SC और ST वर्ग में भी उम्र सीमा पहले 18-35 की जगह 18-33 कर दी गई जो बिल्कुल जायज नहीं है. इसके अलावे 2014 में जो आखिरी बहाली रेलवे की आई थी उसमें अभ्यर्थियों को 40 रुपये का पोस्टल आर्डर लिया जाता था. वह बढ़ाकर एकाएक 570रुपया कर दिया गया.

आरा के रेलवे स्टेशन पर  ट्रेन को रोक कर हंगामा कर रहे छात्रों को पुलिस ने जब ट्रैक से हटाने का प्रयास किया तो छात्र उग्र हो गए और उन्होंने पथराव शुरू कर दी. जिसके जवाब में पुलिस ने लाठी चार्ज कर उन्हें खदेड़ने की कोशिश की. लेकिन छात्रों का पथराव जब भारी पड़ा तो  पुलिस ने हवाई फायरिंग की, जिसके बाद रेलवे ट्रैक पर काबिज छात्रों ने ट्रैक किया. पुलिस के हवाई फायरिंग के बाद बाद छात्रों का गुस्सा और भी भड़क उठा. छात्र रह-रह कर पथराव करते रहे. छात्रों के नारेबाजी के बाद इस पथराव में कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हो गए. पुलिस कर्मियों में दो महिला पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं. वही कई छात्र भी घायल हैं. लगभग 2 दर्जन लोगो को चोट आयी है.

ट्रेन रोकने के दौरान एकत्रित भीड़ के समक्ष बेरोजगार छात्रों ने सभा को संम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनने से पूर्व देश के युवाओं से वादा किया था कि हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे. हर घर से एक सरकारी नौकरी में युवक होगा. लेकिन प्रधानमंत्री बनने के बाद देश मे सबसे ज्यादा बहाली करने वाले रेलवे की बहाली को भी रोककर रखा. उन्होंने एलान किया कि युवाओं को झूठे वादे से ठगने का जो मोदी जी ने काम किया है, आगामी लोकसभा चुनाव में भारत के युवा उन्हें इस ठगी का सबक सिखाने का काम करेंगे.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post