चपरासी का बैंक खाता बना सफेद किए 13 करोड़ 

By pnc Dec 23, 2016

गोयनका बंधुओं का कमाल 13 करोड़ किए सफ़ेद 

चपरासी को बनाया मोहरा 




मुजफ्फरपुर के पूजा ज्वेलर्स, कांते सेल कॉरपोरेशन और पूजा ट्रेडिंग गोयनका बंधुओं का है.उन्होंने अपने चपरासी कुणाल के नाम पर 4 अलग-अलग फर्जी खातों से करीब 13 करोड़ कालाधन को सफेद कराने का काम किया है.आयकर के अधिकारियों के अनुसार बिहार में इतनी बड़ी रकम को सफ़ेद कराने का अब तक की  सबसे बड़ी घटना है. मो.शादाब अहमद, संयुक्त आयकर आयुक्त, मुजफ्फरपुर ने बताया कि इतना बड़ा ट्रांसजेक्शन आठ नवंबर के बाद हुआ. कर्मचारी के बैंक खातों में पैसा जमाकर कोलकाता ट्रांसफर किया गया.इसलिए प्रवर्तन निदेशालय को भी मामले की जानकारी दी गई है.ऐसे कई अन्य खातों की जांच चल रही है.वहीँ चपरासी कुणाल कुमार ने अपने नाम पर ऐसे खाते होने से इंकार किया है.उसने अपने दोनों मालिकों पर मिठनपुरा थाने में धोखधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कर दी है इस घटना के बाद से पुलिस भी जांच में जुटी है.आयकर अधिकारी ने इस मनी लॉंड्रिंग केस की जानकारी प्रवर्तन निदेशालय को भी दे दी है.

कुणाल ने प्राथमिकी में कहा कि वह चार साल से उनके प्रतिष्ठान में काम कर रहा है इस दौरान मालिको ने उसके जरुरी कागजात और तस्वीर भी ली थी उसे तो इस बैंक खाता और 13 करोड़ के रकम की जानकारी आयकर अफसर की पूछताछ के दौरान बताई,इस घटना के बाद से कुणाल का परिवार सदमे में है. स्थानीय लोगों का कहना है की कुणाल एक सीधा-साधा कर्मचारी है और उसे जानबूझ कर फंसाया जा रहा है.

By pnc

Related Post