अब जितना चाहे निकालें अपने खाते से कैश

By Amit Verma Mar 14, 2017
नवंबर के दूसरे हफ्ते से कैश की किल्लत झेल रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. होली के दिन से बैंकों से कैश निकासी की सीमा हटा दी गई है. जी हां, अब आप जितना चाहें कैश अपने खाते से निकाल सकते हैं. अभी तक ये सीमा 50 हजार रुपए प्रति सप्ताह थी. इससे पहले ये लिमिट 24 हजार थी.
इसके साथ ही नोटबंदी के बाद विभिन्न खातों से निकासी पर लगाई गई सभी प्रकार की सीमाएं भी समाप्त हो गईं हैं. बता दें कि काला धन और नकली करेंसी पर लगाम लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को 500 और 1000 के पुराने नोटों के प्रचलन को बंद कर दिया था. RBI ने बैंक शाखाओं और ATM से नकदी की निकासी पर कई तरह की शर्तें लगा दी थीं. बाद में नकदी की स्थिति सुधरने के साथ समय-समय पर कई शर्तें हटाई गईं.

Related Post