मशाल जुलूस में जलाया टायर, जहरीले धुएं से भरी सड़क

By Amit Verma Mar 22, 2017

ये कैसा विरोध! 

समान काम के लिए समान वेतन को लेकर नियोजित शिक्षकों ने मंगलवार को बक्सर में विरोध मार्च व मशाल जुलूस निकाला. इस दौरान मशाल के नाम पर शिक्षकों ने हाथों में साइकिल के पुराने टायर ले रखे थे. जिसे जलाने के बाद स्टेशन से शहर को जाने वाली सड़क जहरीले धुएं से भर गयी. रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों को राह चलना दूभर हो गया. कई लोग शिक्षकों को कोसते हुए नजर आये.




टायर जलाकर प्रदर्शन करते शिक्षक

लोगों ने कहा कि शिक्षक समाज के आइना होते हैं. जिनके कंधे पर देश के नौनिहालों का भविष्य गढ़ने की जिम्मेवारी होती है. शिक्षकों के पदचिन्हों पर बच्चे चल कर देश का भविष्य बनते हैं. लेकिन, शिक्षकों ने इस बात पर तनिक भी ध्यान नहीं दिया कि उनके इस विरोध प्रदर्शन के रूप में प्रतीकात्मक तौर पर निकाली गयी मशाल जुलूस के कारण शहर की आबोहवा में कितना प्रदूषण फैल रहा है. कार्यक्रम के संयोजक धनंजय से जब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बक्सर में मशाल नहीं मिलती. इसी कारण से टायर जलाकर प्रदर्शन किया गया.

 

बक्सर से ऋतुराज

Related Post