राजपुर में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या

By Amit Verma Apr 14, 2017


बक्सर जिले के राजपुर थाना के बारुपुर लक्ष्मण डेरा गांव में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. देर रात करीब साढ़े दस बजे हथियारबंद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. ग्रामीणों की मानें तो ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज से गांव में दहशत कायम हो गया. थोड़े ही देर में तीन लोगों को अपराधियों ने मौत घाट उतार दिया था. गोलियों की तड़तड़ाहट सुन जब गांव के लोग जगे. तब मामले की सूचना राजपुर थानाप्रभारी को दी गयी. घटना के कारणों का फिलहाल पता नही चल पाया है. हालांकि स्थानीय लोगों का मानना है कि वर्चस्व को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है. मौके पर तीन थानों की पुलिस ने पहुंचकर इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी है. घटनास्थल के लिए जिले के एसपी उपेंद्र शर्मा, व डीएसपी शैशव यादव के अलावा इटाढ़ी थाना, धनसोई थाना, बक्सर मुफस्सिल थाना व भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच रहे हैं. इलाके की घेराबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. राजपुर थानाप्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि तीन लोगों की हत्या हुई है. हालांकि, हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नही चल पाया है. मृतकों में मनोज सिंह, रामबचन राजभर, सतोष राजभर का नाम सामने आ रहा है.
सुरेश राजभर मुठभेड़ के प्रतिशोध का परिणाम
गौरतलब हो कि 26 जून वर्ष 2010 में राजपुर थाना के लक्ष्मणडेरा गांव में पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी सुरेश राजभर समेत उसके 6 साथी मारे गए थे. सूत्रों की मानें तो उस मुठभेड़ मामले में संतोष राजभर को ही पुलिस मुखबिरी का आरोपी माना जा रहा था. उस घटना के बाद वर्चस्व को लेकर हमेशा तनाव रहता है. स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर भी चर्चा जोरों पर है कि यह घटना उसी मुठभेड़ के प्रतिशोध का परिणाम हो.

 




बक्सर से ऋतुराज

Related Post