एसडीओ के प्रधान सहायक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By Amit Verma Jul 4, 2017

फर्जी तरीके से गाड़ी का रजिस्ट्रेशन करने का आरोप

बक्सर सदर अनुमंडल के एसडीओ कार्यालय के प्रधान सहायक को पुलिस ने सोमवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया. उनकी गिरफ्तारी पूर्व के एक मामले में हुई. बताया जा रहा है कि डीटीओ कार्यालय में पदस्थापना के दरम्यान उन्होंने फर्जी तरीके से कागजात तैयार कराकर एक वाहन का रजिस्ट्रेशन किया था. मामले की छानबीन के बाद पता चला कि उक्त वाहन बैंक से ऋण पर खरीदा गया था. जिसके मालिक ने उसे किसी थर्ड पार्टी को बेच दिया था. इसके बाद गाड़ी का लोन चुकता नहीं किया गया.




तभी उक्त गाड़ी का फर्जी सेल पेपर दिखाकर उसका रजिस्ट्रेशन करा लिया गया. इधर लोन चुकता नहीं होने पर बैंक ने मालिक को नोटिस भेजा. वाहन मालिक ने आरटीआई से इसकी जानकारी मांगी. तो पूरे मामले का भांडाफोड़ हो गया. इस मामले में 4 अगस्त 2016 को प्राथमिकी दर्ज कराई गई. जिसमे परिवहन कार्यालय के तत्कालीन प्रधान सहायक संजय त्रिपाठी को अप्राथमिक अभियुक्त बनाया गया था. टाउन थानाध्यक्ष राघवदयाल ने बताया कि संजय त्रिपाठी को मंगलवार को जेल भेज दिया जाएगा.

 

बक्सर से ऋतुराज

Related Post