बाबा रथ में 8 यात्री जिन्दा जले

By Amit Verma May 25, 2017

पटना से शेखपुरा जा रही बाबा रथ नामक बस में नालंदा के हरनौत के पास अचानक आग लग गई जिसमें 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में घायल 8 लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. नालंदा जिला प्रशासन के मुताबिक सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है.




घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ, सीओ और हरनौत थाना प्रभारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे एवं राहत तथा बचाव कार्य में लग गए. नालंदा के डीएम डॉक्टर त्यागराजन एस एम और पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष भी घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य में लग गए.

हादसे में जान गंवाने वालों में 7 व्यस्क और 1 बच्चा शामिल है. मृतकों की पहचान की जा रही है. नालंदा डीएम ने सभी मृतकों के परिजनों को आपदा अनुग्रह अनुदान के तहत 4 लाख रुपए की राशि तुरंत प्रदान करने का निदेश दिया है.

देखिए… कैसे बीच सड़क पर देखते-देखते धूं-धू कर जल गई बस और इसके साथ ही जिन्दा जल गए 8 लोग.

बस दुर्घटना के हताहतों​ के बारे में तथा अन्य सहायता के लिये संपर्क नम्बर

नालंदा-

प्रभारी पदाधिकारी जिला आपदा प्रबंधन शाखा -9939978075

बी डी ओ हरनोत-9431818033
सी ओ हरनौत–8544412693

पूरी खबर के लिए क्लिक करें-

https://goo.gl/lehmcR

Related Post