BSSC परीक्षा के वायरल ANSWER KEY का मामला सुलझा

By Amit Verma May 19, 2017

BSSC पेपरलीक मामले में SIT को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पेपरलीक से जुड़े ANSWER KEY के हैंडराइटिंग की पहचान हो गई है. साथ ही SIT ने आंसर की लिखने वाली युवती को भी गिरफ्तार कर लिया है.




पटना एसएसपी और SIT के प्रमुख मनु महाराज ने बताया कि इस मामले में पहले ही  गिरफ्तार रामेश्वर सिंह उर्फ रमेश ने अपनी बहन से ही ये आंसर की लिखवाई थी. बिहार कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व अध्यक्ष सुधीर कुमार के भांजे आशीष से आंसर की मिलने के बाद रामेश्वर ने अपनी सगी बहन से आंसर की लिखवाया और उसे वायरल किया.

वायरल आंसर की और गिरफ्त में आरोपित

रामेश्वर की बहन उसकी गिरफ्तारी के बाद से ही फरार चल रही थी. लेकिन वैज्ञानिक तरीके से हुए अनुसंधान में सच्चाई सामने आ गई और इसके बाद पुलिस ने उसे रांची से गिरफ्तार कर लिया.

Related Post