BSF कमांडर पर ASI की हत्या का आरोप

By Amit Verma Mar 27, 2017

BSF के एक ASI की संदेहास्पद मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक BSF के 101 बटालियन रूपनगर कूच बिहार में ASI S K शर्मा की बॉर्डर इलाके में पशु तश्करों ने हत्या कर दी. BSF का दावा है कि मृतक ने खुदकुशी की है. आरा के जगदीशपुर निवासी सुरेन्द्र कुमार के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.

 




BSF के जवान की हत्या या खुदकुशी?

भोजपुर के जगदीशपुर के डिलिया निवासी S K शर्मा BSF के 101 बटालियन में रूपनगर, कूच बिहार में ASI के पद पर कार्यरत थे. अनुज कुमार चौधरी, जो मान्यता प्राप्त सांख्यिकी संघ के भोजपुर जिलाध्यक्ष हैं ने ये जानकारी दी है. परिजनों का आरोप है कि SK शर्मा हत्या बॉर्डर इलाके पर मवेशी तश्करों द्वारा की गयी है. उनकी पत्नी रीता देवी ने बताया कि दो माह पहले भी उनके पति की लड़ाई उनके कमांडर जेड आलम से हुयी थी. मृतक शर्मा ने अपनी पत्नी को छुट्टी पर गांव आने के दौरान बताया था कि उनका ऑफिसर उन्हें बॉर्डर इलाके में भेजने वाला है. कंपनी कमांडर बॉर्डर इलाके में मवेशियों को बॉर्डर पर पास करवाता था. उसकी मवेशी तश्करों से सांठ-गाँठ थी. बांग्लादेश के बॉर्डर वाले इलाके में यह काम होता था. जब S K शर्मा ने इसका विरोध किया तो उसे जेड आलम ड्यूटी दूर लगाकर उसे यातना देने लगा. ज्यादा से ज्यादा काम लेने लगा. जब वह छुट्टी में गांव आये तो फ़ोन कर कहा कि इस बार आ जा, वापस नहीं जाने दूँगा. और फिर हुआ भी यही…मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. उनके दो बेटे आशीष और अनीश हैं.  मृतक के परिवार को अबतक BSF की ओर से सूचना नहीं दी गयी है और न ही पुलिस को ही बताया गया है. S K शर्मा के दोस्तों ने उनकी मौत की खबर दी तब जाकर परिजनों को पता चला. उनके दोस्तों ने बताया कि BSF का दावा है कि मृतक ने खुदकुशी की है जबकि परिजनों का कंपनी कमांडर एम जेड आलम पर हत्या करवाने का आरोप है.

क्या कहा मृतक की पत्नी रीता देवी ने-

सच क्या है यह तो जांच के बाद पता चलेगा लेकिन फ़िलहाल इस एक जवान की मौत के बाद परिजनों द्वारा उक्त आरोप बॉर्डर इलाके में चल रहे अवैध मवेशी तश्करों की पोल खोलता है. यूपी में अवैध बूचड़खानों के बंद होने के बाद बंगाल, नेपाल,बिहार और झारखण्ड के सीमावर्ती इलाकों में मवेशी तश्करों की चहलकदमी तेज हो गयी है.

रिपोर्ट- आरा से ओ पी पांडे

Related Post