इस मौसम में इन बातों का आप भी रखें ध्यान

अग्नि सुरक्षा सप्ताह (14 से 21 अप्रैल 2017) पर बिहार आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लोगों के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. प्राधिकरण ने वर्तमान मौसम को देखते हुए लोगों को खाना बनाने, हवन करने औऱ आग से जुड़े अन्य काम करने को लेकर विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. अगलगी की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने में ये निर्देश काफी मददगार साबित हो सकते हैं.




“अग्नि सुरक्षा का संकल्प – बचाव ही है एक विकल्प”

राज्य में भीषण गर्मी तथा गर्म पछुआ हवा के कारण अगलगी ज्यादा हो रही है । ऐसे में कृपया ध्यान दें –
1. खाना 9 बजे सुबह के पहले एवं रात का शाम 6 बजे के बाद बना लें .
2. हवन-अनुष्ठान सुबह 9 बजे से पूर्व कर लें .
3. चूल्हे की आग को पानी से अच्छी तरह बुझा दें .
4. खेत-खलिहान के आस-पास बीड़ी-सिगरेट न पियें, न पीने दें .
5. आग लगने पर फायर ब्रिगेड (101 नंबर) एवं प्रशासन को सूचित करें एवं सहयोग करें .

BSDMA यानि बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एक हेल्पलाइन नंबर भी दिया है जिसपर लोग जानकारी ले सकते हैं.
आपदा प्राधिकरण का नंबर- 0612-2522032( www.bsdma.org)