PT में कितना हो रिजल्ट, किच-किच बरकरार

BPSC PT में रिजल्ट कितना होगा, इसे लेकर पीटी में शामिल हुए करीब 1.7 लाख परीक्षार्थी परेशान हैं. लेकिन मजे की बात ये कि परेशान सिर्फ परीक्षार्थी ही नहीं हैं. परीक्षार्थियों से ज्यादा परेशान और पसोपेश में है BPSC.




विश्वस्त सूत्रों की मानें तो रिजल्ट कुल वैकेंसी का 10 गुना होगा या फिर प्रारंभिक परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों का 10 फीसदी, इसे लेकर अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका है. यही वजह है कि फिलहाल रिजल्ट में कम-से-कम 7-10 दिनों का और समय लग सकता है.

हालांकि patnanow के पास जो जानकारी है, उसके मुताबिक PT परीक्षा में शामिल कुल अभ्यर्थियों का 10 फीसदी रिजल्ट देने पर सहमति बन गई है, लेकिन अंतिम निर्णय के लिए चेयरमैन की अध्यक्षता में एक और बैठक होगी, जिसमें इसपर फैसला होगा.

मिशन 50 के निदेशक और भूगोल विशेषज्ञ डॉ आनंद राज ने बताया कि कम रिजल्ट देने पर BPSC के लिए इस परीक्षा प्रक्रिया को पूरा करने में काफी आसानी होगी. इसलिए कुछ सदस्य करीब 8-9 हजार रिजल्ट देने के हिमायती हैं. अब देखना है कि BPSC में किस बात को लेकर सहमति बनती है लेकिन तब तक तो अभ्यर्थियों की बेकरारी कम होती नहीं दिख रही.  जाहिर है जब तक नंबर ऑफ रिजल्ट फाइनल नहीं होता, तब तक कट ऑफ की बात करना भी बेमानी है.

ये भी पढ़ें- 
https://goo.gl/7Z75sS

Related Post