56 से 59 वीं बीपीएससी मेन्स में सफल अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी है. मेन्स के बाद इंटरव्यू का इंतजार कर रहे करीब 800 अभ्यर्थियों का सेकेंड फेज का इंटरव्यू 22 मई से 12 जुलाई के बीच होगा. इंटरव्यू का शेड्यूल 15 मई से आयोग की वेबसाइट पर ही उपलब्ध होगा. परीक्षार्थियों को इंटरव्यू का कॉल लेटर डाक से नहीं भेजा जाएगा. ये आयोग की वेबसाइट पर ही 15 मई से उपलब्ध हो जाएगा.




कितनी रिक्तियां और कितने हैं प्रतियोगी-

56-59वीं मुख्य परीक्षा में कुल 1933 उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए चुने गए हैं. लगभग 2 लाख उम्मीदवारों ने बीपीएससी आम संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन किया था, जिसमें से 28308 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए उतीर्ण हुए थे. बीपीएससी कॉमन कम्बाइंड मेन (लिखित) परीक्षा 8 जुलाई से 30 जुलाई 2016 तक आयोजित की गई थी. पहले फेज का इंटरव्यू हो चुका है जिसमें करीब 1200 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू हो चुका है. अब बाकी बचे करीब 700 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा. 56-59वीं बीपीएससी में कुल पदों की संख्या 746 है.

 

राजेश तिवारी

Related Post