नए पैटर्न पर मुख्य परीक्षा आज से

By dnv md Apr 27, 2018 #bpsc mains #new pattern

आज से 60-62वीं BPSC की मुख्य परीक्षा शुरू हो रही है.  4 मई तक चलने वाली परीक्षा में इस बार 8 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं. BPSC ने इस बार मुख्य परीक्षा के फॉर्मेट में बदलाव किया है. पहली बार ये परीक्षा UPSC के पैटर्न पर ली जा रही है.

ये हैं अहम बदलाव-




इस बार ऑप्शनल पेपर एक ही है जो 300 मार्क्स का होगा. जबकि पहले ये 400-400 मार्क्स के दो पेपर होते थे.  वहीं अब GS का पेपर 600 नंबर का हो गया जो पहले 400 मार्क्स का होता था.

इसके साथ ही इंटरव्यू अब 150 की जगह 120 नंबर का ही होगा. हालांकि इंटरव्यू का ये बदलाव 56-59वीं BPSC पर लागू नहीं होगा.

परीक्षा विशेषज्ञ डॉ एम रहमान ने बताया कि अब रट्टा मारने वाले अभ्यर्थियों का काम नहीं चल पाएगा. जब तक कॉन्सेप्ट क्लियर नहीं होगा और बिहार के बारे में पूरी ठोस जानकारी नहीं होगी, BPSC का मेन्स क्लियर करना आसान नहीं होगा. डॉ रहमान ने सभी अभ्यर्थियों को ओवरऑल नॉलेज पर जोर देने की सलाह है और परीक्षा से पहले अच्छी तरह रिवाइज करने की भी बात कही है.

 

राजेश तिवारी

By dnv md

Related Post