बिहार में सातवें चरण के शिक्षक बहाली नए तरीके से हो रही जा रही है. विद्यालय अध्यापक नियमावली 2023 के अनुसार बिहार लोक सेवा आयोग को एक लाख 70 हजार से ज्यादा पदों पर शिक्षकों की बहाली अधियाचना सरकार ने भेजी है. इसे लेकर कई तरह की बातें और कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि आखिर परीक्षा किस तरह से होगी, क्या पैटर्न होगा, निगेटिव मार्किंग को लेकर भी सवाल उठ रहे थे. इन तमाम बातों को लेकर आज बिहार लोक सेवा आयोग के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और ऐसे सवालों के जवाब दिए.

बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने स्पष्ट कर दिया है कि अगले 1 से 2 दिनों में बहाली का विज्ञापन जारी हो सकता है जिसके तहत 170000 से ज्यादा पदों पर बहाली होगी उन्होंने यह भी बताया कि किस वर्ग के लिए कितने शिक्षक के पद संभावित हैं.




आप भी सुनिए क्या कहना है अतुल प्रसाद का👇

उन्होंने बताया कि 79943 प्राथमिक, 32916 माध्यमिक और 57602 उच्च माध्यमिक के पदों पर बहाली होगी. अतुल प्रसाद ने कहा कि शिक्षकों का कांसेप्ट हर मायने में क्लियर होना चाहिए क्योंकि उन्हें बच्चों को पढ़ाना है और इसलिए तुक्केबाजी पर रोक लगाने के लिए नेगेटिव मार्किंग रहेगा. उन्होंने कहा कि चार ऑप्शन वाले सवाल में एक तिहाई मार्क्स जबकि 5 ऑप्शन वाले सवाल में एक चौथाई मार्क्स नेगेटिव जवाब होने पर काटा जाएगा. उन्होंने ये भी बताया कि लगभग 3 महीने का समय तैयारी करने के लिए मिलेगा. यानी भर्ती परीक्षा अगस्त या सितंबर महीने में होने की उम्मीद है. बीपीएससी अध्यक्ष ने स्पष्ट किया है कि अगर एक कैंडिडेट प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक तीनों पदों के लिए योग्य है तो वह तीनों के लिए अलग-अलग आवेदन दे सकता है. उन्होंने कहा कि हर पद के लिए अलग-अलग तिथि पर परीक्षा होगी.

pncb

Related Post