पटना में ब्लास्ट, 7 घायल, पुलिस कर रही जांच

पटना (ब्युरो रिपोर्ट) | सोमवार सुबह राजधानी पटना के गांधी मैदान से सटे सालिमपुर अहरा में ब्लास्ट होने से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये. इस घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, राजधानी पटना के गांधी मैदान से सटे सालिमपुर अहरा के रोड नंबर 1 स्थित एक मकान में सोमवार सुबह करीब 8 बजे विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना भयानक था कि आसपास के चार मकान क्षतिग्रस्त हो गये. कहा जाता है कि विस्फोट में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये हैं. सभी घायलों को PMCH में भर्ती कराया गया है.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी ने बताया कि विस्फोट और आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है. अभी जांच की जा रही है कि विस्फोट बम से हुआ है या सिलेंडर फटने से हुआ है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि विस्फोट का कारण क्या था. वहीं, आग लगने की सूचना पर मौके पर फायर बिग्रेड की टीम भी पहुंच चुकी है.
वहीं, पटना के एसएसपी ने बताया कि इस घटना में कोई मौत नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि इसमें कुल 7 लोग घायल हुए हैं.