बिहार में कभी भी हो सकते है मध्यावधि चुनाव,तैयार रहें कार्यकर्ता

By pnc Oct 16, 2016

भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक समाप्त हो गई इस बैठक में केद्रीय मंत्रियों के अलावा बिहार भाजपा के कई दिग्गज नेता शामिल हुए. कार्यकारिणी की बैठक के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि बिहार में कभी भी मध्यावधि चुनाव हो सकते है.भाजपा नेताओं ने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं करेगी. भाजपा ने मध्यवाधि चुनाव को लेकर अपने कार्यकर्ताओं को पुरी तरह तैयार रहने का फरमान जारी कर दिया है.




भाजप के नेताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार के दो मुख्य दलों जदयू और राजद के बीच मनमुटाव की स्थिति है उन्होंने दावा करते हुए कहा कि महागठबंधन का आंतरिक मतभेद बिहार में मध्यावधि चुनाव का कारण बन सकता है. नीतीश महागठबंधन के दो प्रमुख दलों जदयू और राजद के बीच मोहम्मद शहाबुद्दीन की जमानत रद्द होने और राजद विधायक राज बल्लभ यादव के निलंबन सहित विभिन्न मुद्दों पर मनमुटाव की स्थिति बन गई है.दोनों दलों के नेता अब बात करने से भी कतराने लगे हैं.नेताओं ने  राज्य सरकार में तीनों गठबंधन सहयोगी (जदयू, राजद और कांग्रेस) आंतरिक मतभेद से जूझ रहे हैं, यह उनके बीच बढ़ते तनाव का बहुत बड़ा संकेत है. ऐसे में विधानसभा चुनाव सदन का कार्यकाल (विधानसभा) समाप्त होने से पहले कभी भी हो सकता है इसके लिए सभी को पहले से तैयार रहना होगा.

bl11_p11_bihar_2468902f

दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक समाप्त होने के बाद बिहार भाजपा अध्यक्ष मंगल पांडेय संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि बिहार में जो स्थिति बनी है उसे सब लोग जानते है. लालू और नीतीश के गठबंधन को वोट देकर अब जनता भी पछता रही है .इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रेम कुमार और राधा मोहन सिंह, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, राजीव प्रताप रूडी सहित अन्य केन्द्रीय मंत्रियों तथा विभिन्न विधायकों और विधानपाषर्दों ने दो दिवसीय बैठक में भाग लिया.

 

 

 

फाईल फोटो

By pnc

Related Post