अब तो नाम भी आ गए… इन्हें कब हटाएंगे CM साहब!

By Amit Verma Mar 18, 2017

SIT की जांच की जद में आए बिहार सरकार के 2 मंत्रियों को लेकर सदन के बाहर और बाहर हंगामा जारी है. 2 मंत्रियों के साथ राजद, जदयू, बीजेपी के विधायकों समेत पूर्व राजद सांसद रघुवंश सिंह का नाम भी पेपर लीक कांड के दौरान SIT की जांच के दौरान सामने आए हैं. इसके बाद विपक्ष ने सरकार पर हमला बोल दिया है.




शनिवार को बिहार विधानसभा की शुरुआत ही हंगामे से हुई. BSSC पेपर लीक मामले में सहकारिता मंत्री आलोक मेहता और विधि मंत्री कृष्णनंदन वर्मा को कैबिनेट से बाहर करने की मांग पर बीजेपी ने आज सदन के बाहर से लेकर अंदर तक हंगामा और प्रदर्शन किया.

इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के OSD शंकर प्रसाद का नाम आने पर तेजप्रताप यादव भी संदेह के घेरे में हैं. बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने कहा कि पहले मुख्यमंंत्री पूछते थे कि ‘नाम बताइये, हम कार्रवाई करेंगे’. अब तो नाम भी सामने आ गए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तुरंत इन दोनो मंत्रियों को कैबिनेट से बर्खास्त करना चाहिए. और पेपरलीक मामले की जांच CBI को सौंप देनी चाहिए.

बता दें कि पेपर लीक कांड में SIT की जांच के दौरान कई बड़े लोगों के नाम और नंबर सामने आए हैं. SIT प्रमुख मनु महाराज ने शुक्रवार को कहा कि SIT अब BSSC के पूर्व सचिव परमेश्वर राम के मोबाइल को जांच के लिए FSL भेजा जाएगा. ताकि उनके मोबाइल से मिले नाम और नंबर की पुष्टि हो सके.

Related Post