काम पर लौटे शिक्षक, 15 मई को होगी वार्ता

By Amit Verma Apr 15, 2017

पिछले कई दिनों से बिहार में चल रहा शिक्षकों का सत्याग्रह आन्दोलन खत्म हो गया है. आज शिक्षा मंत्री के साथ वार्ता के बाद दोनों संघों ने तुरंत काम पर लौटने की घोषणा की.




शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने अपने आवास पर माध्यमिक शिक्षक संघ और वित्तरहित शिक्षकेत्तर संघ के साथ करीब 3 घंटे तक बैठक की. इस दौरान शिक्षकों की सेवा शर्त समेत कई मांगों के लेकर शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया, जिसके बाद संघ ने हड़ताल वापस लेने का फैसला किया.  हालांकि समान काम समान वेतन को लेकर स्थिति साफ नहीं हो सकी है.

शिक्षकों के काम पर लौटने के साथ ही मैट्रिक और इंटर की कॉपियों के मूल्यांकन का बहिष्कार भी समाप्त हो गया है. इसके बाद अब समय पर दोनो परीक्षाओं का रिजल्ट आने की संभावना बढ़ गई है. वार्ता के बाद माध्यमिक शिक्षक संघ ने तुरंत काम पर लौटने और मूल्यांकन कार्य में सहयोग देने का निर्णय लिया. जानकारी के मुताबिक अब 15 मई को सरकार और संघों के बीच वार्ता होगी जिसमें ऐच्छिक ट्रांसफर समेत अन्य मांगों पर निर्णय होगा.

Related Post