जानिए अपने नए राज्यपाल को

दशहरे के दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश के 6 राज्यों(5 राज्य और एक केन्द्र शासित प्रदेश) में नए राज्यपालों की नियुक्ति की है. इसमें बिहार, असम,तमिलनाडु, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और केन्द्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार शामिल हैं.
बीजेपी के उपाध्यक्ष और सांसद रह चुके सत्यपाल मलिक को बिहार का नया राज्यपाल बनाया गया है. 71 साल के सत्यपाल मलिक दो बार राज्यसभा सांसद और एक बार लोकसभा सांसद (1989 से 1990) रहे हैं. मलिक वर्ष 1974 से 1977 तक यूपी विधानसभा सदस्य भी रहे हैं. सत्यपाल मलिक ने मेरठ विश्वविद्यालय से बीएससी और एलएलबी की पढ़ाई की है.
सौजन्य- ANI
बता दें कि बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को बीजेपी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी को बिहार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था.

Related Post