रेल बजट में बिहार की हिस्सेदारी साढ़े 16 फीसदी बढ़ी

By Amit Verma Feb 3, 2017

बिहार के लिए इस बार रेल बजट में 16.56% की बढ़ोतरी

347 किलोमीटर नई रेल लाइन बिछाने का लक्ष्य




रेल बजट में इस बार बिहार के लिए 3696 करोड रूपये का प्रावधान किया गया है, जो पिछले साल की तुलना में 16.56 फीसदी ज्यादा है. इसके साथ ही  सूबे में नई रेल लाइन, दोहरीकरण और आमान परिवर्तन को मिलाकर 347 किलोमीटर रेल लाइन निर्माण का लक्ष्य रखा गया है.

गुरुवार को रेल बजट की जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल (ECR) क जीएम DK गायेन ने बताया कि इस बार रेल बजट में बिहार और झारखंड के लिए क्रमश: 16.56 प्रतिशत और 15.57 प्रतिशत वृद्धि की गयी है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 तक बडी लाइन पर स्थित सभी मानव रहित समपार फाटक खत्म कर दिये जायेंगे. इन्हें या तो मानव सहित बना दिया जायेगा या इन पर ROB अथवा RUB बना दिया जायगा या इन्हें किसी मौजूदा किसी बगल वाले मानव सहित रेलवे फाटक से मिला दिया जायेगा.

डी के गायेन ने बताया कि पूर्व मध्य रेल अंतर्गत कुल 1997 समपार फाटक हैं जिनमें से बडी लाइन पर कुल 560 मानव रहित समपार फाटक है. इस वर्ष अबतक ROB निर्माण द्वारा 03 एवं कम TUV के 10 समपार फाटक को बंद किया गया है तथा 20 समपार फाटक पर गेटमैन की तैनाती की गयी है. इस तरह कुल 33 मानव रहित समपार फाटक खत्म किये गये.

इस मौके पर ECR के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बीपी गुप्ता, मुख्य अभियंता हेमंत कुमार सिंह, मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक सलील कुमार झा और मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक भी मौजूद थे.

Related Post