विवादित बयान पर विधानमंडल में हंगामा, उठापटक

By Amit Verma Mar 1, 2017

पीएम मोदी के खिलाफ बिहार सरकार के मंत्री अब्दुल जलील मस्तान के विवादित बयान और आचरण को लेकर बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में बुधवार को जमकर बवाल हुआ. मामले पर बीजेपी ने आक्रामक रूख अख्तियार करते हुए मंत्री की बर्खास्तगी की मांग को लेकर दोनों सदनों में हंगामा किया. बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने सीएम नीतीश कुमार से मंत्री अब्दुल जलील मस्तान को अविलंब कैबिनेट से बाहर करने की मांग की. विधान परिषद में तो बीजेपी ने रिपोर्ट्स टेबल भी पलट दिया.




सुशील मोदी ने कहा कि जबतक मंत्री को बर्खास्त नहीं किया जाता, दोनों सदनों की कार्यवाही नहीं चलने दी जाएगी. मोदी ने सीएम को निशाने पर लेते हुए कहा कि अगर नीतीश कुमार में जरा भी नैतिकता बची है तो ऐसे अमर्यादित आचरण वाले मंत्री को अपने कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखाएं. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी मांग की कि ऐसे मंत्री को बिना देर किए हुए इस्तीफा दिलवाएं. सुशील मोदी ने कहा कि बड़ी हैरानी है कि सीएम नीतीश कुमार नोटबंदी का समर्थन कर रहे हैं जबकि उनकी कैबिनेट का मंत्री पीएम को जूते से पीटने की बात कह रहा है.इस बीच सीएम नीतीश कुमार और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने भी मंत्री के आचरण पर खेद जताया.

बता दें कि  नोटबंदी के विरोध में मंगलवार को एक सभा में मद्य निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने पीएम मोदी की तस्वीर पर कार्यकर्ताओं से जूते मरवाए थे और उनके खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था. उन्होंने पीएम मोदी को ‘डकैत और नक्सली’ तक कह डाला था. हालांकि मामले को तूल पकड़ते देख अब मंत्री सफाई दे रहे हैं कि उन्होंने किसी को पीएम की तस्वीर पर जूता मारने के लिए नहीं उकसाया.विधानसभा में हंगामे के बाद उन्होंने कहा कि अगर किसी को उनके बयान से ठेस पहुंची है तो वो माफी मांगते हैं.

सदन में बढ़ते विवाद और विपक्ष के रवैये को देखते हुए स्पीकर ने गुरुवार को कार्य मंत्रणा समिति की बैठक बुलाई है ताकि गतिरोध खत्म कर सदन की कार्यवाही सुचारू ढंग से चल सके.

Related Post