भोपाल जेलकांड के बाद बेउर जेल में छापेमारी

By pnc Nov 1, 2016

सिविल कोर्ट में होगी विशेष कमांडो दस्ते की तैनाती – जिलाधिकारी

बेउर जेल का जिलाधिकारी और  एसएसपी ने लिया जायजा




मध्य प्रदेश जेल काण्ड के बाद हाई अलर्ट

कारा से जेल तक अभेद्य सुरक्षा के बीच होगी आतंकी कैदियों की पेशी

काराकर्मियों से आतंकियों की मारपीट मामले में जल्द चार्जशीट दाखिल करने का निर्देश

 स्पीडी ट्रायल में तेजी से हो आतंकियों के मामले का निपटारा

unnamed-9 unnamed-10
पटना के जिलाधिकारी डॉ संजय कुमार अग्रवाल ने कहा की पटना सिविल कोर्ट में विशेष कमांडो दस्ते की तैनाती की जाएगी .सिविल कोर्ट में जिस दिन आतंकियों की पेशी करायी जाएगी उस दिन पुरे सिविल कोर्ट परिसर में  विशेष कमांडो दस्ता मुस्तैदी से आतंकियों पर पैनी नजर रखेंगे . बेउर जेल में बंद आतंकी कैदियों की कोर्ट में पेशी के लिए  कैदी वाहन कारा  से लेकर कोर्ट तक अभेध सुरक्षा के साये में ले जाया जायेगा  .बेउर जेल में अभी एक दर्जन आतंकी बंद हैं . इस दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी .कोर्ट से जिला प्रशासन अनुशंसा करेगी की आतंकी वारदातों में शामिल आतंकियों के मामले का स्पीडी ट्रायल जल्द से जल्द पूरा कर मामले का निपटारा किया जाए  . मध्य प्रदेश जेल काण्ड के बाद प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है. जिलाधिकारी डॉ संजय अग्रवाल मंगलवार को एसएसपी मनु महाराज के साथ बेउर जेल की सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे थे. जिलाधिकारी ने कहा की जेल की सुरक्षा व्यवस्था संतोषजनक है. पिछले दिनों आतंकियों ने जेल में कारा कर्मियों के साथ जो मारपीट की थी उस मामले में जल्द चार्जशीट करने का निर्देश दिया गया है. जेल के अन्दर  जिस सेल में आतंकियों को रखा गया है वहां की सुरक्षा सख्त कर दिया गया है. कारा कर्मियों की विशेष टीम आतंकी कैदियों की हर हरकतों को चौबीसों घंटो नजर रखेगी. जिलाधिकारी के साथ एसएसपी मनु महाराज, सिटी एसपी, एसडीओ सदर , एएसपी समेत कई थानों की पुलिस मौजूद रही .

unnamed-11

बेउर में छापेमारी से हड़कंप

मोबाईल चार्जर , मेमो रिकॉर्डर , सिम समेत आपत्तिजनक सामान बरामद

फुलवारी शरीफ .  मंगलवार को अहले सुबह बेउर जेल में पटना सदर एसडीओ माधव प्रसाद के नेतृत्व में  सिटी एसपी रविन्द्र कुमार और कई थानों की पुलिस टीम ने छापेमारी करने पहुंची . भारी संख्या में पुलिस टीम के बेउर में जेल में छापेमारी से हडकंप मच गया. जिला प्रशासन की टीम ने बेउर जेल में बंद बंदियों के हर वार्ड और विशेष कर आतंकियों के वार्ड के चप्पे चप्पे को घंटो खंगाला . इस दौरान बंदियों से लेकर काराकर्मियों में अफरा तफरी मची रही . छापेमारी टीम ने मोबाईल चार्जर , मेमो रिकॉर्डर , सिम समेत अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है.काराधिक्षक रूपक कुमार ने बताया की एक मोबाईल चार्जर ,मेमोरी कार्ड, सिम आदि बरामद किया गया है . जेल की सुरक्षा में जरा भी लापरवाही नही बरती जा रही है.

रिपोर्ट -पटना से अजीत कुमार 

By pnc

Related Post