‘बेटियां हैं अनमोल धरोहर’

By Amit Verma Oct 7, 2016

 d099ad4f-e2c8-4f02-8425-54830687b2d2 da2120d9-ce60-44b0-914d-f4ffd062a9ea

पटना में शुक्रवार को नवरात्र के पावन मौके पर बेटियों के जन्म पर लाभार्थियों के बीच सीएम कन्या सुरक्षा योजना के तहत बॉन्ड का वितरण किया गया. इस मौके पर डीएम संजय अग्रवाल ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को रोकना, सेक्स रेशियो बढ़ाना और कन्या जन्म को प्रोत्साहित करना है. इसके लिए दुर्गा पूजा से बेहतर समय क्या हो सकता है जब देवी की पूजा होती है. मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना के तहत 1100 लाभार्थियों को बॉन्ड दिए गए. 2000 रूपए ये बॉन्ड लाभुक कन्या के नाम पर हैं और उसके 18 साल की उम्र के होने पर मेच्योरिटी अमाउंट बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी. अब तक 10 हजार कन्याओं को इस योजना के तहत लाभ मिल चुका है.




मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना की खास बातें-

  • समेकित बाल विकास परियोजना के माध्यम से कार्यान्वित की
    जा रही है यह योजना
  • इस योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवार के मात्र दो कन्या संतानों को
    है देय
  • कन्या के जन्म से लेकर 3 वर्ष की आयु तक किया जा सकता है आवेदन
  • योजना का लाभ 22.11.2007 के बाद जन्म लेने वाली बच्चियों को ही मिलेगा
  • योजना के तहत् लाभुक कन्या के नाम से 2000/- रूपये की एकमुश्त राशि
    अनुदान के रूप में IDBI बैंक के माध्यम से निवेश कर प्रमाण पत्र कराया
    जाता है उपलब्ध
  • कन्या के 18 वर्ष की उम्र पूरा होने के बाद परिपक्वता राशि लाभुक के बैंक
    खाते में ट्रांसफर की जाएगी.

Related Post