बालू माफिया से थी मिलीभगत, एक और थानेदार सस्पेंड

पटना में बालू माफिया के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी है. आज SSP मनु महाराज और उनकी टीम एक बार फिर एक्शन में दिखी. राजधानी के कुर्जी बालूपर स्थित विष्णु ट्रेडर्स सीमेंट दुकान में अवैध बालू का स्टॉक पकड़ा गया.  ASP राकेश दुबे ने पूरे लाव लश्कर के साथ छापेमारी की. इसके बाद SSP मनु महाराज भी वहां पहुंच गए.

 https://goo.gl/fLsXzc पुलिस की कार्रवाई से बालू माफिया सकते में थे. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कुख्यात बालू माफिया टुनटुन सिंह और नकटा दियारा के भागीरथ मुखिया समेत कुल 19 लोगों को अरेस्ट किया है.




पुलिस ने मौके से हाइवा, पोकलेन, स्कॉर्पियो, जिप्सी, ट्रक और कई ट्रैक्टर जब्त किया है.

पुलिस ने जोनल आईजी नैय्यर हसनैन खां के निर्देश पर यहां छापेमारी की. इस मामले में बड़ी बात ये कि छापे की जानकारी दीघा SHO को भी नहीं थी. इसकी वजह भी साफ थी. दरअसल आला अधिकारियों की नजर लगातार पटना के कई थानेदारों पर है जिनमें दीघा SHO गोल्डन कुमार टॉप पर थे. आज की छापेमारी में भी शुरुआती जांच में ही बालू माफिया के साथ थानेदार की मिलीभगत सामने आई है.  इसके बाद SSP ने तुरंत दीघा SHO गोल्डेन कुमार को सस्पेंड कर दिया. उनकी जगह राजेश कुमार दूबे को दीघा का एSHO बनाया गया है. सचिवालय थाने में सतीश कुमार सिंह को भेजा गया है.

ये भी पढ़ें-

https://goo.gl/RvrZFL

Related Post