बाल मेले के बहाने बच्चों ने जमकर की मस्ती

By Amit Verma Dec 23, 2016

क्रिसमस के साथ अब नया साल भी दस्तक देने वाला है. बच्चे अपनी परीक्षा से फ्री होने के बाद अब विंटर वैकेशन मनाने के मूड में आ गए हैं.  राजधानी के विभिन्न स्कूल भी अपने बच्चों को तरह-तरह की एक्टिविटीज के साथ अपना हुनर दिखाने को प्रेरित कर रहे हैं.

ऐसा ही कुछ देखने को मिला पटना के अशोक नगर स्थित मनोज सर के किड्डी लर्निंग स्कूल में, जहां बाल मेला का आयोजन किया गया था.




बाल मेले में बच्चों ने गोलगप्पे, चाउमिन, पिज्जा से लेकर लिट्टी तक बनाकर लोगों को अपने हुनर का लोहा मनावाया. बाल मेले में पहुंचे गार्जियन्स ने अपनी पसंदीदा चीजों की खरीदारी की और उनका मूल्य चुकाकर बच्चों की बिजनेस क्वालिटीज का टेस्ट लिया. स्कूल के डायरेक्टर मनोज सर के बाल मेला लगाने के आइडिया की गार्जियन्स ने जमकर तारीफ की. अभिभावकों का कहना था कि इससे बच्चों के कौशल विकास में मदद मिलेगी. मेला आयोजन के दौरान मनोज कुमार अम्बष्ठा, संजुला अम्बष्ठा, कनकलता और कल्पना समेत सभी शिक्षक और कर्मचारी मौजूद थे.

Related Post